दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने शादी कर ली है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा से शादी की है. दोनों ने फैमिली और करीबी फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की.
राहुल ने इंस्टा पर पत्नी संग फोटो शेयर की है. ब्राइडल लुक में पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- ''आज हम दोनों ने शादी कर ली है. हमने आजीवन साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है. कृपया हमें अपना आशीर्वाद दें ताकि हम अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर सकें.''
बता दें, राहुल राज का नाम तब चर्चा में आया था, जब उनकी गर्लफ्रेंड बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत हो गई थी. प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर में आत्महत्या की थी. राहुल पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
वहीं सलोनी शर्मा, राहुल की बिजनेस पार्टनर भीं हैं. प्रत्यूषा से पहले 2011-2015 तक राहुल और सलोनी रिलेशनशिप में थे. कहा जाता है कि सलोनी की वजह से अक्सर राहुल और प्रत्यूषा में लड़ाई होती थी. हालांकि, सलोनी ने प्रत्यूषा पर इल्जाम लगाया था कि वो उनके और राहुल के बीच में आई थीं.
मोहित ग्रोवर