शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते वक्त कई मुद्दों पर बात की थी. पीएम ने संबोधन के दौरान सेनेटरी पैड का भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी सरकार ने एक रुपये में 5 करोड़ महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाए हैं. देश का प्रधानमंत्री लाल किले से संबोधन के दौरान सेनेटरी पैड की बात करे, ऐसा कम होता है. अब क्योंकि ये कम देखने को मिलता है इसलिए एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
अक्षय ने की पीएम मोदी की तारीफ
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. वे ट्वीट में लिखते हैं- यही तो सच्ची प्रगति है कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेनेटरी पैड का जिक्र किया है. अब menstruation को एक मेनस्ट्रीम टॉपिक बना दिया गया है. सरकार तारीफ के काबिल है क्योंकि उन्होंने एक रुपये में 5 करोड़ महिलाओं को सेनेटरी पैड दिए हैं.
पैडमैन फिल्म मे किया अक्षय ने काम
अब अक्षय कुमार का खुश होना लाजिमी है क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को काफी उठाया है. एक्टर ने फिल्म पैडमैन बना बड़े पर्दे पर भी लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया था. ऐसे में अब जब पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया है, अक्षय का रिएक्ट करना आम बात है. वैसे अक्षय कुमार ने खुद को कई सारे सामाजिक कार्यों से जोड़कर रखा है. लॉकडाउन के दौरान भी अक्षय ने एक सक्रिय भूमिका निभाई थी. एक्टर ने दिल खोलकर दान भी किया था. उनकी पहल ने सभी का दिल खुश किया था.
‘हॉल ऑफ शेम’ में ‘सड़क 2’ का ट्रेलर सबसे ऊपर, ऐसे कई और वीडियोज के बारे में भी जानिए
क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच
वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म में अक्षय के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
aajtak.in