अजय देवगन-परेश रावल स्टारर 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वल 'अतिथि इन लंदन' अगले साल 5 मई को रिलीज होगी. परेश रावल के साथ 'प्यार का पंचनामा' के एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म में लीड रोल में हैं.
प्यार का पंचनामा 2' के कार्तिक से खास मुलाकात
फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है और फिल्म में अजय देवगन का गेस्ट अपियरेंस भी नजर आएगा. फिल्म को कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.
कार्तिक ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज डेट का खुलासा किया.
स्वाति पांडे