VIDEO: 'खलीबली' में रणवीर के एग्रेसिव डांस से सेट पर बजी थीं तालियां, ऐसे हुआ शूट

फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह पर फिल्माया गया सॉन्ग खलीबली कमाल का बन पड़ा है. गाने में उनके एटिट्यूड, डांस, एग्रेशन और हैरतअंगेज एक्सप्रेशन की सभी ने तारीफ की हैं. अब इस सुपरहिट सॉन्ग का मेकिंग वीडियो सामने आया है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन जारी है. अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आए रणवीर सिंह की एक्टिंग को खूब वाहवाही मिल रही है. एक्टर पर फिल्माया गया सॉन्ग खलीबली कमाल का बन पड़ा है. गाने में उनके एटिट्यूड, डांस, एग्रेशन और हैरतअंगेज एक्सप्रेशन की सभी ने तारीफ की हैं. अब इस सुपरहिट सॉन्ग का मेकिंग वीडियो सामने आया है. जिसमें रणवीर सिंह के शानदार डांस के पीछे की मेहनत को दिखाया गया है.

Advertisement

गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इससे पहले भी भंसाली, गणेश आचार्य और रणवीर सिंह की जोड़ी का कमाल फिल्म बाजीराव मस्तानी में देखने को मिला था. जिसके सॉन्ग मल्हारी ने म्यूजिक और डांस लवर्स के बीच धमाल मचाया था. वही इतिहास इस बार फिर से खलीबली गाने से दोहराने की कोशिश की गई. लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि भंसाली यह कमाल दोबारा दिखाने में पूरी तरह से कामयाब रहे. खलीबली गाने को शिवम पाठक ने आवाज दी है.

'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह को मिला पहला अवॉर्ड, ट्विटर पर जताई खुशी

खलीबली सॉन्ग में रणवीर सिंह का लुक काफी क्रूर और डरावना है. एक्टर को डांस में एग्रेशन और सनकीपना दिखाना था. मेकिंग वीडियो में रणवीर के शानदार डांस पर डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और पूरा क्रू तालियां बजाते दिखते हैं. एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि खलीबली गाने के दौरान मैंने महसूस किया जैसे मेरा पैर ही न हो.

Advertisement

उन्होंने फिल्म में खूंखार दिखने के लिए 21 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था. उन्होंने सबसे बातचीत करना बंद कर दी थी. खिलजी जैसा शख्स बहुत पैसनेट, शैतानी था. उनका कहना था कि मुझे रोल में ढलने के लिए उसकी हकीकत को समझना पड़ा.

जौहर सीन के दौरान हुई उल्टियां- रणवीर  

जौहर सीन के बारे में रणवीर ने बताया था कि कभी ऐसा लगता था कि कट बोला जाएगा और मैं उल्टियां कर दूंगा. मुझे याद है कि हम कितनी गर्मी के बीच मई के महीने में फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे. 45 डिग्री टेम्परेचर था. मैं इतनी गर्मी में अपने शरीर पर 12 किलो का कॉस्ट्यूम पहने हुए था. मुझे लगातार दौड़ते रहना था. इसलिए कट बोले जाने के बाद मेरी आंखों के आगे धुंधलापन छा गया और मैं पूरी तरह सुन्न हो गया.

रणवीर सिंह ने ऐसे उतारी प्रिया प्रकाश की नकल, शेयर की PHOTO

रणवीर कहते हैं, वापस होश में आने के लिए मुझे पानी दिया गया. तब जाकर मैं अगले सीन के लिए तैयार हुआ. अपनी हिम्मत बढ़ाने के लिए मैं वॉमिट का इस्तेमाल करता हूं. शूटिंग के दौरान मैंने इतना संघर्ष किया कि हर दिन में अपनी आवाज खो देता था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement