पद्मावत: पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक ,निर्माताओं ने 3 राज्यों में किया केस

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन की तरफ तो बढ़ रही है, लेकिन इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक का शिकार होना पड़ा था. इस कारण फिल्म के को-प्रोड्यूसर Viacom 18 ने महाराष्ट्र, दिल्ली और चंडीगढ़ के साइबहर सेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन की तरफ तो बढ़ रही है, लेकिन इस फिल्म को भी ऑनलाइन लीक का शिकार होना पड़ा था. इस कारण फिल्म के को-प्रोड्यूसर Viacom 18 ने महाराष्ट्र, दिल्ली और चंडीगढ़ के साइबहर सेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने मिड डे से कहा- तीनों राज्यों के साइबर क्राइम सेल्स बहुत सहायता कर रहे हैं. उन्होंने जांच शुरू कर दी है. आशा करते हैं कि अधिकारी जल्द कड़ा एक्शन लेंगे.

Advertisement

स्वरा के ओपन लेटर पर दीपिका, शायद वो डिस्क्लेमर पढ़ना भूल गईं

साइबर सेल ने कुछ IP एडरेसेज को ब्लॉक भी कर दिया है. सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है- अधिकारी पाइरेसी करने वालों पर नजर रख रहे हैं. कभी ना कभी वो DVD बनाने की कोशिश भी करेंगे. उन्होंने अपने स्ट्रींगर्स को भी अलर्ट कर दिया है.

आपको बता दें कि 25 जनवरी को 'पद्मावत' को सिनेमाघर से फेसबुक में लाइव कर दिया गया था. फेसबुक के जरिए किया गया यह लाइव पोस्ट दोस्तों और रिश्तेदारों से होते हुए हजारों लोगों तक पहुंच गया. वीडियो में फिल्म ‘पद्मावत’ का लाइव करीब 25 मिनट से ज्यादा देर तक किया गया. फेसबुक से यह लाइव एक पेज के द्वारा किया गया.  इस पेज का नाम ‘जाटों का अड्डा’ बताया जा रहा है.

Advertisement

सड़क पर हुई थी दीपिका के साथ बदतमीजी, थप्पड़ मार कर दिया था जवाब

इस वीडियो को करीब 15,000 लोगों ने अपनी वॉल पर शेयर भी किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए किंग ऑफ फेसबुक नाम के एक पेज ने लिखा, ‘जिसको पद्मावती लाइव मूवी देखनी हो, जाटों का अड्डा नामक पेज से जुड़ जाएं- लाइव चल रही है या कहो यहीं लाइव मैं भी चला दूं.’

4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्‍म

हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में इस फिल्म को 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की बात सामने आ रही थी. लेकिन 25 जनवरी को इसे 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement