100 से भी ज्यादा तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और बंगाली फिल्में, और वो भी 1990 से 2011 के बीच. ऐसा जलवा रहा मशहूर अदाकारा रंभा का. विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश, में जन्मी रंभा का आज जन्मदिन है.
रंभा ने अपने करियर के दौरान रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी, बालाकृष्ण, वेंकटेश, कार्तिक मुथुरमन, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और गोविन्द तक कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया.
उनकी फिल्मों की खासियत रही उनका म्यूजिक और उस पर रंभा का बेमिसाल डांस. पेश हैं रंभा के टॉप 5 हिट गाने:
फिल्म: क्रोध
फिल्म: जुड़वां
फिल्म: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
फिल्म: जंग
फिल्म: घरवाली बाहरवाली
दीपिका शर्मा