नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने की बजाए OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नवाज एक राइटर की भूमिका में है जो फिल्म लिखने के लिए मुंबई पहुंचता है वही फिल्म में अनुराग कश्यप एक करप्ट पुलिस वाले की भूमिका में हैं. इस फिल्म में स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा और चित्रांगदा सिंह भी स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होगी.
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नवाजुद्दीन को एक महीने में फिल्म स्क्रिप्ट लिखनी होगी वर्ना उसे अपने आर्थिक हालातों के चलते मुंबई से जाना पड़ेगा वही पुलिस वाले कश्यप को एक महीने के अंदर केस सॉल्व करना है वर्ना उसका तबादला हो जाएगा. इस कॉमेडी फिल्म में कश्यप और नवाजुद्दीन पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं नवाजुद्दीन
इस फिल्म को पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वे नेटफ्लिक्स के शो ताजमहल 1989 का डायरेक्शन कर चुके हैं. उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा भी है. ये जी5 की बमफाड़ और अतीत के बाद तीसरी ओरिजिनल फीचर फिल्म है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि सभी लेखकों के लिए उनकी ऑब्सर्वेशन घर पर ही शुरु होती है. ये फिल्म हमारे परिवार वालों को सेलेब्रेट करती है जिसे हम हमेशा अपने दिल में लेकर चलते हैं, चाहे हम कहीं भी हो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्दीकी इसके अलावा फिल्म बोले चूडियां में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर अनुराग कश्यप के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में वे तमन्ना के साथ भी काम कर रहे हैं. नवाज इसके अलावा फिल्म रात अकेली है में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वे राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे.
aajtak.in