तेलुगू के मशहूर एक्टर और तेलुगू देशम पार्टी के विधायक नंदमुरी बालकृष्ण के पर्सनल असिस्टेंट शेखर नायडू को तीन साल की जेल और तीन लाख रुपये जुर्माना देने की सजा मिली है. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्सनल असिस्टेंट शेखर नायडू को एक्टर के नाम पर जालसाजी करने का दोषी पाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में शेखर नायडू ने करप्शन के लिए एक्टर के नाम का गलत इस्तेमाल किया था. जब इस मामले में एक्टर को कई शिकायतें मिलीं तब उन्होंने एक्शन लिया. एक्टर ने अपने पर्सनल असिस्टेंट को नौकरी से हटा दिया था. इसके बाद शेखर नायडू ने तिरुपति में बनी पद्मावती वुमन यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर ज्वाइन कर लिया.
शेखर नायडू के खिलाफ करप्शन का मामला साल 2008 में दर्ज हुआ था. बालकृष्णा का नाम लेकर हिंदूपुर में कई अवैध कामों को अंजाम देने का शेखर पर आरोप लगा है. बहुत समय पहले ही शेखर के अवैध कामों को जानने पर बालकृष्णा और टीडीपी नेताओं ने इसका विरोध किया था. करीब दशक भर पुराने संपत्ति के मामले में सुनवाई करते हुए नेल्लुरु एंटी करप्शन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए शेखर को तीन साल की सजा सुनाई है.
aajtak.in