जल्द शूट होगा एकता के सीरियल नागिन 5 का प्रोमो, कास्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार

एकता कपूर ने नागिन की टीम के साथ एक मीटिंग की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में एकता कपूर बता रही हैं कि नागिन 5 का प्रोमो जल्द शूट किया जाएगा. लेकिन सभी को ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर इस सीजन में कौन सा कलाकार नागिन बन दर्शकों से रूबरू होगा.

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

एकता कपूर का सुपरहिट शो नागिन दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है. इसके पिछले चार सीजन टीआरपी के मामले में भी बेहतरीन रहे हैं और दर्शकों ने शो में दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स को खासा पसंद किया है. अब एकता कपूर ने नागिन 5 की तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बड़ी घोषणा की है.

Advertisement

नागिन 5 का प्रोमो होगा शूट

एकता कपूर ने नागिन की टीम के साथ एक मीटिंग की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में एकता कपूर बता रही हैं कि नागिन 5 का प्रोमो जल्द शूट किया जाएगा. लेकिन सभी को ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर इस सीजन में कौन सा कलाकार नागिन बन दर्शकों से रूबरू होगा. अब वीडियो में एकता कपूर ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात जरूर बोली है. एकता कहती हैं- मैं प्रोमो तो शूट करने जा रही हूं लेकिन ये तो पता ही नहीं कि नागिन कौन बन रहा है. वीडियो में एकता अपनी टीम से ये सवाल पूछ रही हैं.

कौन बन रहा नागिन?

ऐसे में अब एकता कपूर ने तो जरूर सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन खबरों के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और आशा नेगी को इस सीरियल के लिए अप्रोच किया गया है. कुछ समय तक सुरभि ज्योति का नाम भी चर्चा में चल रहा था. लेकिन खुद एकता ने अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आखिर नागिन 5 में नागिन बन कौन दर्शकों का मनोरंजन करता है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के बंगले पर पहुंची BMC की टीम, 'जलसा' किया गया सैनिटाइज

अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना, मां और भाई समेत 4 लोग पॉजिटिव

वैसे पहले खबरें ऐसी भी थीं कि एक्टर करण पटेल को भी नागिन 5 के लिए अप्रोच किया गया था. खुद करण ने बताया था कि उन्हें अप्रोच जरूर किया गया था लेकिन बाद में फैसला बदला गया. एक्टर के मुताबिक क्योंकि वो कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का रोल प्ले कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें नागिन 5 के लिए नहीं लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement