कब बनेगा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का नया सीक्वल? संजय ने किया खुलासा

2003 में आई मुन्ना भाई एमबीबीएस  में संजय दत्त ने मुन्ना और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया था. फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी बहुत पहले ही इसका सीक्वल बनाना चाहते थे, लेकिन संजय दत्त अपने कानूनी मसले सुलझाने में लगे हुए थे.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

2003 में आई मुन्ना भाई एमबीबीएस संजय दत्त और अरशद वारसी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. इसके बाद 2006 में इसका सीक्वल आया था. ये मुन्ना और सर्किट की दोस्ती को नए आयाम पर ले गया था. अब फैंस इस कॉमेडी फिल्म के एक और सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.

दोनों फिल्मों में संजय दत्त ने मुन्ना और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया था. फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी बहुत पहले ही इसका सीक्वल बनाना चाहते थे, लेकिन संजय दत्त अपने कानूनी मसले सुलझाने में लगे हुए थे.

Advertisement

अब जब संजय दत्त काम पर वापस आ गए हैं और अभी अपनी आगामी फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन में बिजी हैं. संजय दत्त ने हाल ही में मुन्ना भाई एमबीबीएस के तीसरे सीक्वल बनने का की हिंट दिया था. फिल्म प्रस्थानम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए संजय दत्त ने कहा, राजकुमार हिरानी अभी मुन्ना की स्टोरी के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. यह 2020 तक सामने आ सकती है.

इससे पहले अरशद वारसी ने भी मुन्ना भाई एमबीबीएस के सीक्वल का हिंट दिया था. उन्होंने कहा था, राजकुमार हिरानी मुन्ना और सर्किट की दोस्ती के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

मुन्ना और सर्किट की दोस्ती को लोगों ने बहुत पसंद किया था. उम्मीद है कि लोग एक बार फिर सिनेमा पर इनकी दोस्ती को अपना प्यार देंगे. इससे पहले वरुण धवन की स्टारर में नजर आए थे. अब वह एक मल्टीस्टारर फिल्म प्रस्थानम में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, अली फजल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement