ऑस्कर विजेता स्टार ने पत्नी के साथ मिलकर डोनेट किए 80 हजार मास्क

हॉलीवुड स्टार मैथ्यू की वाइफ कैमिला ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात करते हुए लिखा, हमारा मिशन उन लोगों को प्रोटेक्ट करना है जो हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं. हम हेल्थ केयर वर्कर्स को, फायरफाइटर्स को, पुलिस अफसरों को और ऐसे ही कई जरुरतमंद लोगों को ये 80,000 मास्क डोनेट कर रहे हैं.

Advertisement
मैथ्यू मैकॉन्हे अपनी पत्नी के साथ मैथ्यू मैकॉन्हे अपनी पत्नी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर के देशों को प्रभावित किया है. यही कारण है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं. फिल्म डालास बायर्स क्लब के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीत चुके और क्रिस्टोफर नोलन की लेजेंडरी फिल्म इंटरस्टेलर में मुख्य भूमिका निभा चुके एक्टर मैथ्यू मैक्हॉने ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए 80 हजार मास्क को अमेरिका के टैक्सास में डोनेट किए हैं.

Advertisement

इस सुपरस्टार कपल ने ये मास्क ऑस्टिन फायर डिपार्टमेंट को दिए हैं. इस डिपार्टमेंट ने भी सोशल मीडिया पर इस कपल का शुक्रिया अदा किया है. कैमिला ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात करते हुए लिखा, हमारा मिशन उन लोगों को प्रोटेक्ट करना है जो हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं. हम हेल्थ केयर वर्कर्स को, फायरफाइटर्स को, पुलिस अफसरों को और ऐसे ही कई जरुरतमंद लोगों को ये 80,000 मास्क डोनेट कर रहे हैं.

बता दें कि इस वायरस से निपटने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स आर्थिक योगदान दे रहे हैं. इससे पहले हॉलीवुड के पावर कपल रॉयन रेनॉल्ड्स और ब्लेक लिवेली ने न्यूयॉर्क के अस्पतालों को 4 लाख डॉलर्स डोनेट किए थे. खास बात ये है कि ये सुपरस्टार कपल इससे पहले भी 1 मिलियन डॉलर्स यानि 7.5 करोड़ की चैरिटी कर 'फीडिंग अमेरिका' और 'फूड बैंक्स कनाडा' नाम की संस्थाओं को डोनेट कर चुका था.

Advertisement

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हुआ महामारी से निपटने के लिए सक्रिय

वही सिंगर रिहाना, स्पैनिश सिंगर रिकी मार्टिन, जस्टिन बीबर, जस्टिन टिंबरलेक, लेडी गागा, एंजेलिना जोली जैसे कई सितारे भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अलग-अलग संस्थाओं को डोनेट कर चुके हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में सलमान खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, सारा अली खान, मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, कटरीना कैफ जैसे कई सितारों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement