इस साल की शुरुआत में सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक होने की बात स्वीकार कर चुके पॉप स्टार रिकी मार्टिन अब शादी रचाना चाहते हैं. उनकी दिली चाहत है कि वह प्यूटरे रिको में अपने ब्यॉय फ्रेंड के साथ कानूनी रूप से परिणय सूत्र में बंध जांए.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक ‘अन डोस ट्रीस’ के गायक चाहते हैं कि उनके घरेलू स्थान में समलैंगिक शादी को वैध कर दिया जाए और इसके लिए वह इंतजार करने को तैयार हैं.
मार्टिन के मुताबिक वे शादी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि विश्व में प्यूटरे रिको और अमेरिका के कई राज्यों को छोड़ कर कई ऐसे देश हैं जहां पर समलैंगिक शादी वैध है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे किसी दूसरी जगह पर जाकर भी शादी कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे.
भाषा