बी टाउन में एंट्री किए बिना ही मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड फैन्स के बीच फेमस हो रही हैं. कभी फोटोशूट तो कभी अपने वीडियोज के जरिए. अब मानुषी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इसमें मानुषी शाहरुख खान और रणवीर सिंह संग रश्क-ए-कमर पर शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
मिस वर्ल्ड मानुषी पहली बार हुईं LIVE, फैन्स के सवालों के दिए ये जवाब
ये वीडियो क्लिप कलर्स चैनल पर 25 फरवरी को ऑन एयर होने जा रहे इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से लिया गया है. 63वें जियो फिल्मेफेयर अवॉर्ड शो में इस बार मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मंच पर थिरकती नजर आएंगी.
कलर्स के ट्विटर पर एक डांस का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है. इसमें मानुषी को हिट गाने रश्क-ए-कमर पर बेहतरीन डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी डांस करते दिख रहे हैं. मानुषी की अदाओं पर रणवीर भी फिदा नजर आए. वीडियो के अंत में रणवीर को मानुषी के बारे में ये कहते हुए सुना जा सकता है- 'आ हा हा क्या लचके कमर.'
कौन है बेस्ट कवर गर्ल? मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर या सोनम कपूर
इस प्रोमो वीडियो के अलावा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के कई और वीडियो क्लिप्स ट्विटर पर शेयर किए गए हैं.
इससे पहले भी मानुषी और रणवीर की सेल्फी क्लिक फैन्स के बीच खूब पसंद की गई थी. यहां तक कि फैन्स ने दोनों को साथ में फिल्म में देखने की इच्छा जाहिर की थी.
पूजा बजाज