कालापानी को नेपाल में दिखाने वाले नक्शे का मनीषा कोइराला ने किया सपोर्ट

मनीषा ने कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाली सरकार के कदम का समर्थन किया है. मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी बात रखी है.

Advertisement
मनीषा कोइराला मनीषा कोइराला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद गहराया है. ये विवाद कालापानी और लिपुलेख को लेकर है. नवंबर 2019 में, भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया था जिस पर नेपाल अपना दावा करता रहा है. इस कदम से नेपाल सरकार नाराज हो गई थी.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लम्बी सड़क का उद्घाटन किया था जो लिपुलेख दर्रे पर समाप्त होती है, जिस पर नेपाल सरकार द्वारा आपत्ति जताई गई थी. भारत-नेपाल के इस विवाद के बीच एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि मनीषा नेपाल से ताल्लुक रखती हैं.

Advertisement

मनीषा ने की नेपाल सरकार की तारीफ

मनीषा ने कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाली सरकार के कदम का समर्थन किया है. मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नेपाल के ऑफिशियल नक्शे में कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा पिछले कुछ समय से फिल्मों में थोड़ी एक्टिव हुई हैं. उन्होंने राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की मां का रोल निभाया था. इस फिल्म के बाद मनीषा ने संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम में काम किया था. इस फिल्म में अली फजल और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement