प्रस्थानम: मनीषा कोइराला संग एक दशक बाद साथ काम कर रहे हैं संजय दत्त

संजय दत्त की नई पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
प्रस्थानम फिल्म का पोस्टर प्रस्थानम फिल्म का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

संजय दत्त की नई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म को लेकर राइटर फरहाद सामजी ने कहा कि भले ही यह साउथ में 9 साल पहले रिलीज हुई प्रस्थानम फिल्म का हिंदी रीमेक है लेकिन इसे आज के हिसाब से बनाया गया है.

Advertisement

सामजी ने कहा, ''ऑरिजनल एक कल्ट फिल्म है. यह 9 साल पहले रिलीज हुई थी. समय के साथ सबकुछ अपग्रेड हो चुका है. ऐसे में यह बहुत जरूरी था कि फिल्म को वर्तमान की ऑडियंस के हिसाब से तैयार किया गया है जिससे वह उसे आसानी से स्वीकार कर सके. हालांकि फिल्म का मूल आधार और कैरेक्टर्स वही हैं.''

उन्होंने बताया कि फिल्म में संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक दशक के बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 2008 में फिल्म महबूबा में साथ काम किया था. सामजी ने कहा, ''मैं इन दोनों शानदार सितारों की फिल्में देखते बड़ा हुआ हूं, लेकिन इस फिल्म में आप उन्हें कैरेक्टर्स के तौर पर देखेंगे न कि एक्टर्स की तरह.  उनके रिश्ते में कुछ परेशानियां होती है और फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे दोनों इसे ठीक करते हैं.  हम आमतौर पर कैरेक्टर्स को हीरो, विलेन और कॉमेडियन में बांट देते हैं लेकिन प्रस्थानम में हर किरदार एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.''

Advertisement

गौरतलब है कि प्रस्थानम के अलावा संजय दत्त तोरबाज, पानीपत, सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी काम करते नजर आएंगे. केजीएफ में संजय अधीरा के रोल में नजर आएंगे. संजय के जन्मदिन पर केजीएफ से उनका लुक पोस्टर जारी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement