महाभारत के एक सीन को लेकर यूजर्स जमकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. दरअसल, इस सीन में भीष्म पितामह के पीछे कूलर जैसी आकृति नजर आ रही थी. उस आकृति को यूजर्स कूलर समझ रहे थे. इसी कारण सोशल मीडिया पर सीन पर मीम्स बनाए जा रहे थे. लेकिन अब महाभारत के कुछ फैंस ने यह दावा किया है कि इस सीन में नजर आने वाला कूलर असल में एक पिलर है.
एक फैन ने ट्विटर पर महाभारत के उसी सीन की पूरी फोटो शेयर की है और बताया है कि वह एक पिलर है. उसने लिखा- 'यह एक पिलर है ना कि कूलर'. फैन के इस ट्वीट के बाद दूसरे यूजर्स ने भी उसके सपोर्ट में ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो मजेदार मीम्स शेयर कर कूलर बताने वालों के मजे लिए हैं.
एक शख्स ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की फोटो शेयर कर कूलर बताने वाले यूजर्स पर तंज कसा है.
सोशल मीडिया पर कूलर के बाद पिलर वाले ये मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें दूरदर्शन पर महाभारत का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है. टीआरपी चार्ट में रामायण के अलावा महाभारत को भी अच्छी रेटिंग मिली है.
aajtak.in