महाभारत के सीन में कूलर दिखने पर यूजर्स ने किया था ट्रोल, सामने आई सच्चाई

महाभारत के एक सीन को लेकर यूजर्स जमकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. लेकिन अब महाभारत के कुछ फैंस ने यह दावा किया है कि इस सीन में दिखाई देने वाला कूलर असल में एक पिलर है.

Advertisement
ट्रोल हुआ था महाभारत का यह सीन ट्रोल हुआ था महाभारत का यह सीन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

महाभारत के एक सीन को लेकर यूजर्स जमकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. दरअसल, इस सीन में भीष्म पितामह के पीछे कूलर जैसी आकृति नजर आ रही थी. उस आकृति को यूजर्स कूलर समझ रहे थे. इसी कारण सोशल मीडिया पर सीन पर मीम्स बनाए जा रहे थे. लेकिन अब महाभारत के कुछ फैंस ने यह दावा किया है कि इस सीन में नजर आने वाला कूलर असल में एक पिलर है.

Advertisement

एक फैन ने ट्व‍िटर पर महाभारत के उसी सीन की पूरी फोटो शेयर की है और बताया है कि वह एक पिलर है. उसने लिखा- 'यह एक पिलर है ना कि कूलर'. फैन के इस ट्वीट के बाद दूसरे यूजर्स ने भी उसके सपोर्ट में ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो मजेदार मीम्स शेयर कर कूलर बताने वालों के मजे लिए हैं.

एक शख्स ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की फोटो शेयर कर कूलर बताने वाले यूजर्स पर तंज कसा है.

सोशल मीडिया पर कूलर के बाद पिलर वाले ये मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें दूरदर्शन पर महाभारत का दोबारा प्रसारण शुरू किया गया है. टीआरपी चार्ट में रामायण के अलावा महाभारत को भी अच्छी रेट‍िंग मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement