सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त गिरावट आई है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 4 करोड़ का नुकसान देखा जा सकता है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने नेगेटिव रिव्यूज दिए थे. तो जाहिर है कि खराब रिव्यूज की वजह से पहले वीकेंड में ही फिल्म पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं. लव आज कल ने दूसरे दिन शनिवार को 8.01 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 20.41 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 12.40 करोड़ से ओपनिंग की थी.
लव आज कल को सबसे ज्यादा नुकसान टारगेट ऑडियंस यानी मेट्रो और मल्टीप्लेक्स में हो रहा है. वहीं टायर-2 शहरों में भी फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी लव आज कल लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. हालांकि 14 फरवरी के दिन रिलीज होने के कारण फिल्म को वैलेंटाइन डे का काफी अच्छा फायदा मिला.
ऑफएयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह
Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब
क्या है लव आज कल की कहानी?
लव आज कल कहानी है वीर (कार्तिक आर्यन) और जोई (सारा अली खान) की जो क्लब में मिलते हैं और फिर एक दूसरे को डेट करने लगते हैं. ये है फिल्म की मॉडर्न स्टोरी, जिसमें कई कॉम्प्लीकेशन हैं. वहीं उसका एक दोस्त (रणदीप हुड्डा) उसे अपनी प्रेम कहानी सुना रहा है, जिससे वो अपने रिश्ते को तोल रही है. अब जोई और वीर की कहानी का क्या होगा और उस पुरानी कहानी का क्या होगा यही फिल्म में देखने वाली बात है.
aajtak.in