Love Aaj Kal Box Office Collection Day 2: नेगेटिव रिव्यूज का असर, दूसरे दिन कमाई में गिरावट

Love Aaj Kal Box Office Collection day 2: लव आज कल को सबसे ज्यादा नुकसान मेट्रो और मल्टीप्लेक्स में हो रहा है. वहीं टायर-2 शहरों में भी फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Love Aaj Kal Box Office Collection: सारा अली खान- कार्तिक आर्यन Love Aaj Kal Box Office Collection: सारा अली खान- कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त गिरावट आई है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 4 करोड़ का नुकसान देखा जा सकता है. फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑडियंस ने नेगेट‍िव रिव्यूज दिए थे. तो जाहिर है कि खराब रिव्यूज की वजह से पहले वीकेंड में ही फिल्म पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं. लव आज कल ने दूसरे दिन शनिवार को 8.01 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 20.41 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 12.40 करोड़ से ओपनिंग की थी.

लव आज कल को सबसे ज्यादा नुकसान टारगेट ऑडियंस यानी मेट्रो और मल्टीप्लेक्स में हो रहा है. वहीं टायर-2 शहरों में भी फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इम्त‍ियाज अली के निर्देशन में बनी लव आज कल लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. हालांकि 14 फरवरी के दिन रिलीज होने के कारण फिल्म को वैलेंटाइन डे का काफी अच्छा फायदा मिला.

ऑफएयर होगा बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो! शॉकिंग है वजह

Fixed बिग बॉस विनर होने के आरोपों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया जवाब

Advertisement

क्या है लव आज कल की कहानी?

लव आज कल कहानी है वीर (कार्तिक आर्यन) और जोई (सारा अली खान) की जो क्लब में मिलते हैं और फिर एक दूसरे को डेट करने लगते हैं. ये है फिल्म की मॉडर्न स्टोरी, जिसमें कई कॉम्प्लीकेशन हैं. वहीं उसका एक दोस्त (रणदीप हुड्डा) उसे अपनी प्रेम कहानी सुना रहा है, जिससे वो अपने रिश्ते को तोल रही है. अब जोई और वीर की कहानी का क्या होगा और उस पुरानी कहानी का क्या होगा यही फिल्म में देखने वाली बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement