बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. फैंस अब एक बार फिर उन्हें टीवी पर देख सकेंगे. शाहरुख खान का शो सर्कस दूरदर्शन पर एक बार फिर दिखाया जाएगा.
दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दूरदर्शन ने ट्वीट किया- Shekharan is BACK. फ्रेंड्स घर पर रहिए और आपके फेवरेट स्टार शाहरुख खान का शो सर्कस (1989) देखिए दूरदर्शन पर 28 मार्च रात 8 बजे. दूसरे ट्वीट में लिखा- शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी. उनका शो सर्कस अब फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा.
बता दें कि शाहरुख खान का ये 19 एपिसोड का पॉपुलर शो 1989 में रिलीज हुआ था. शाहरुख खान इस शो में शेखरण के किरदार में थे. इस शो में वो अहम किरदार में थे. शो को काफी पसंद किया गया था. गौरतलब है कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने फौजी, दिल दरिया जैसे फेमस टीवी शोज दिए हैं.
शाहरुख के शो की टीवी पर वापसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वैसे भी शाहरुख आनंद एल राय की फिल्म जीरो (2018) के बाद पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बैचेन हैं. अब टीवी पर देखकर फैंस शायद थोड़ी तसल्ली मिल जाए.
रोटियां बनाती दिखीं आसिम रियाज की लेडी लव हिमांशी खुराना, लोग बोले- परफेक्ट ब्राइड
क्या फैमिली प्लानिंग के लिए तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा? जानें एक्ट्रेस का जवाब
टीवी पर फिर रामायण-महाभारत
बता दें कि सर्कस के अलावा रामानंद सागर की रामायण भी टीवी पर दिखाई जाएगी. दूरदर्शन पर इसे आज से यानी 28 मार्च से सुबह 9 बजे और रात को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा महाभारत भी टीवी पर दिखाई जाएगी.
aajtak.in