प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री शानदार है. हाल ही में होली फंक्शन के लिए दोनों इंडिया भी आए थे. दोनों की होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब एक ब्रिटिश मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है.
बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रियंका ने कहा- 'इस वक्त मैं अपने वर्क कमिटमेंट्स में काफी बिजी हूं. हालांकि, फैमिली होना भी काफी जरूरी है. जब भगवान चाहेंगे, सही समय आएगा तो चीजें हो जाएंगी.' बता दें कि इन दिनों प्रियंका और निक कोरोना वायरस के चलते क्वारंटीन में हैं. दोनों के कई वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं.
क्वारनटीन से ऊब गए? जानें उन फिल्मों के बारे में जो एक कमरे या घर में शूट हुईं
अपनी फिल्म के डायरेक्टर को डेट कर रही हैं विक्की कौशल की ये हीरोइन?
कब हुई थी प्रियंका और निक की शादी?
दोनों की शादी की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई शादी का समारोह तीन दिन चला था. शादी राजस्थान के जौधपुर में हुई थी.
वर्क फ्रंट पर, प्रियंका चोपड़ा पिछली बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम भी मुख्य किरदारों में थे. इस फिल्म से प्रियंका ने प्रोडेक्शन डेब्यू भी किया है. इसके अलावा वो जोनस ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियो में भी दिखी थीं.
aajtak.in