मराठी फिल्म के रीमेक में सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे आयुष शर्मा, ये होगा नाम

सलमान खान, आयुष शर्मा के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का रीमेक है. फिल्म का नाम डिसाइड कर लिया गया है.

Advertisement
आयुष शर्मा संग सलमान खान आयुष शर्मा संग सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की छवि इंडस्ट्री में गॉडफादर की मानी जाती है. उन्होंने कई सारे सेलेब्स को ब्रेक दिया है और कई सारे सेलेब्स आज सलमान खान की वजह से इंडस्ट्री में बड़ा नाम भी बन गए हैं. सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को भी लवरात्रि फिल्म से सिनेमा की दुनिया में लॉन्च किया था. अब सलमान खान, आयुष शर्मा के साथ एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. ये एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का रीमेक है. फिल्म का नाम डिसाइड कर लिया गया है.

Advertisement

फिल्म का नाम धाक रखा गया है. इस फिल्म में सलमान खान पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे वहीं आयुष शर्मा फिल्म में एक गैंग्सटर के रोल में होंगे. मेकर्स ने फिल्म के ऑरिजनल राइट्स ले लिए हैं. ऐसे में बहुत लोगों को लग रहा था कि इसका टाइटल बदला नहीं जाएगा. मगर अब इसका टाइटल 'धाक' रख दिया गया है. जहां एक तरफ सलमान के प्रशंसक फिल्म में भाईजान को एक बार फिर से कॉप के रोल में देखने के लिए उत्सुक हैं वहीं दूसरी तरफ फैन्स स्क्रीन पर आयुष और सलमान का आमना-सामना देखने के लिए भी उत्साहित हैं.

लॉकडाउन में ऐसे समय बिता रहे हैं लवबर्ड्स पुलक‍ित-कृति, शेयर की फोटो

पुराने दिनों को मिस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, कहा- 'वो भी क्या दिन थे'

कड़क इंस्पेक्टर के रोल में होंगे सलमान खान

Advertisement

एक सोर्स ने रिवील किया कि सलमान खान को फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है. फिल्म में सलमान एक कड़क इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे. उनके और आयुष के बीच में कैट एंड माउस फाइट देखने को मिलेगी. इसके अलावा सलमान और आयुष एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी साथ नजर आएंगे. फरहाद सामजी इस फिल्म के निर्देशक हैं और इसमें सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट 13 मई, 2021 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement