हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर लेडी गागा ने हाल ही में अपनी जिंदगी के बेहद मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की है. लेडी ने अपने रेप के बाद की जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे मानसिक रूप से परेशान रहीं और उन्होंने अपने आप को हानि पहुंचाने की कोशिश की थी.
लेडी गागा ने हाल ही में एल मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट के अलावा उन्होंने हॉलीवुड सेलब्रिटी ओपरा विनफ्री को से बातचीत भी की. इस बातचीत में उन्होंने जहां एक तरफ हॉलीवुड एक्टर ब्रैडली कूपर के बारे में विस्तार से बात की वहीं अपनी जिंदगी के उस पहलु पर भी बोला जब सबकुछ बहुत मुश्किल लग रहा था.
आज भी अतीत का दर्द झेल रही हैं लेडी गागा
गागा ने बताया कि कैसे 19 साल की उम्र में उनके साथ बार-बार यौन उत्पीड़न हुआ था और वे आज भी इसके ट्रॉमा को झेल रही हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म अ स्टार इज बोर्न गाने शैलो के लिए ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद उनकी पुरानी दर्दनाक यादें वापस आ गई थीं.
लेडी गागा ने ओपरा विनफ्री से कहा, 'मैं 19 साल की थी जब मेरा बार-बार बलात्कार किया गया. मैं अपने करियर के हाथों कई तरह का ट्रॉमा झेल चुकी हूं. लेकिन फिर भी मैं जिन्दा हूं और मैंने हमेशा आगे बढ़ना सही समझा है. और मैं जब उस ऑस्कर को देखा, तो मुझे दर्द दिखाई दिया. मुझे नहीं पता कि जब मैंने उस कमरे में अपने मन की बात कही थी तो किसी और को वो बात समझ आई या नहीं, लेकिन मैं उसे अच्छे से समझती हूं.'
लेडी गागा भले ही अपनी जिंदगी में भले ही बतौर एक्टर और सिंगर आज सफल हो गई हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके अतीत ने उनका पीछा छोड़ दिया है. गागा ने ओपराह को बताया कि उन्हें PTSD यानी Post-Traumatic Stress Disorder और गुजरी बातों का दर्द आज भी है. उन्होंने कहा, 'न्यूरोपैथिक पेन ट्रॉमा की प्रतिक्रिया मेरी जिंदगी के हर हफ्ते का हिस्सा है. मैं दवाईयां ले रही हूं, मेरे बहुत सारे डॉक्टर्स हैं. मैं इसी तरह अपनी जिंदगी जी रही हूं.'
लोगों को दिया ये मैसेज
लेडी गागा ने अपनी जिंदगी में बहुत-सा बुरा समय देखा है, लेकिन उनके इस ही बुरे समय से सीख लेकर अपने भविष्य को बेहतर बनाया है. उन्होंने ओपरा विनफ्री से कहा कि जो भी इस तरह की परेशानी के साथ जी रहा है, उसको ये समझना जरूरी है कि वे इस लड़ाई को जीत लेंगे और वे भी एक ऑस्कर जीत सकते हैं.
लेडी गागा ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि जो जब चाहे मदद की गुहार लगा सकता है. मैं दूसरे लोगों को भी कहूंगी कि अगर कोई परेशानी से गुजर रहा है तो उनसे बात करें और कहें, 'सुनो, मुझे तुम दिख रहे हो. मैं देख सकता हूं कि तुम किसी चीज से गुजर रहे हो, और मैं तुम्हारे लिए यहां हूं. मुझे अपनी कहानी बताओ.'
aajtak.in