इस कंटेस्टेंट को KRK ने बताया शेख चिल्ली, लगाया खान्स की इमेज खराब करने का आरोप

बिग बॉस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान इन दिनों केआरके के निशाने पर हैं. केआरके ने अरहान को शेखचिल्ली और लुक्खा बताया है.

Advertisement
कमाल राशिद खान कमाल राशिद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

फिल्म क्रिटिक और कंट्रोवर्सियल पर्सनैलिटी कमाल राशिद खान (केआरके) बिग बॉस का हर सीजन फॉलो करते हैं. केआरके के अब तक किए गए ट्वीट्स से अंदाजा होता है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करते हैं. उन्होंने सिद्धार्थ को विनर तक बता दिया है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान इन दिनों केआरके के निशाने पर हैं. केआरके ने अरहान को शेखचिल्ली और लुक्खा बताया है.

Advertisement

केआरके ने अरहान को लुक्खा बताते हुए लिखा- ''सलमान खान को अरहान खान जैसे लुक्खे लोगों को नहीं बुलाना चाहिए जो खान्स का नाम बर्बाद करें. मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब ये लुक्खे खान्स बिग बॉस में ऐसे शो करते हैं जैसे वे बहुत बड़े डॉन हैं.''

दूसरे एक ट्वीट में केआरके ने लिखा- ''इसलिए अरहान खान का असली नाम मजहर शेख है. जिसका मतलब वो एक शेखचिल्ली है. ठीक उसी तरह से उनकी हरकतें भी होती हैं. मैं सलमान खान से अपील करूंगा कि वे नेशनल टीवी पर साफ करें कि अरहान शेख चिल्ली है खान नहीं. इस शेखचिल्ली को खान्स की इमेज बर्बाद नहीं करनी चाहिए.''

बता दें, बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए अरहान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. फैंस को अरहान का बार बार सिद्धार्थ को टारगेट करना और धमकियां देना पसंद नहीं आ रहा है. मालूम हो अरहान खान रश्मि देसाई के दोस्त हैं. दोनों के अफेयर की अटकलें तेज हैं.

Advertisement

केआरके ने सिद्धार्थ को बताया था स्टड

इससे पहले केआरके सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स की लिस्ट जानकर हैरान हो गए थे. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ''सिद्धार्थ शुक्ला भी एक स्टड हैं. वो आरती को डेट कर रहे थे, रश्मि को भी और शेफाली को भी. और कितनी हैं बाहर, उन सबको भी घर में लाओ बिग बॉस.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement