वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दिखी इन सितारों की पसंद, शेयर किए गाने

21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और संगीतकार इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Advertisement
सोनम कपूर, मनवीर गुर्जर सोनम कपूर, मनवीर गुर्जर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे है. इस दिन कई जगहों पर म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. संगीत के नाम इस खास दिन को बॉलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारतीय सिनेमा में फिल्में म्यूजिक के बिना अधूरी हैं. संगीत का महत्व एक्टर्स भी बखूबी समझते हैं. कई बार ऐसा हुआ है जब म्यूजिक की वजह से फिल्में हिट हुई हैं.

Advertisement

जब संजय दत्त की वजह से स्टेज पर गाते हुए रुक गई थीं लता मंगेशकर!

सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर बधाई दी है. किसी ने अपने फेवरेट गाने को शेयर किया तो किसी ने गाना गाकर म्यूजिक के प्रति अपना प्यार दिखाया. बता दें, इस खास मौके पर 16 देशों के करीब 150 आर्टिस्ट (फ्रांस, यूएसए, नेपाल, स्पेन, इटली, थाईलैंड, भारत) उदयपुर में अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म करेंगे. इस फेस्ट में शंकर एहसान लॉय भी परफॉर्म करेंगे.

जानें- कहां से हुई वर्ल्ड म्यूजिक डे की शुरुआत, ऐसे मनाया जाता है ये दिन

फ्रांस में हुआ पहला म्यूजिक जलसा...

इस आयोजन की पहल फ्रांस में हुई थी. फ्रांस में यह साल 1982 में मनाया गया और तब से यह सिलसिला जारी है. फ्रांस में इस जलसे को 'Fete de la Musique' के नाम से जाना जाता है. अब इन जलसों का आयोजन भारत में भी होने लगा है. संगीतकार इन जलसों के माध्यम से पूरी दुनिया में अमन और शांति का प्रचार करना चाहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement