साल 2018 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. शनिवार को फिल्म ने अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म साल 2018 में 21 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज के बाद से ही प्रशंसक इसके दूसरे पार्ट का वेट कर रहे हैं. एक साल पूरे होने के मौके पर KGF चैप्टर 2 का नया पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर भी किया है.
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें यश अपने रोल में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा- साम्राज्य की फिर से स्थापना के लिए हम तैयार हैं. बता दें कि KGF के पहले पार्ट के आने के बाद से ही दूसरे पार्ट का इंतजार प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज की गई थी और इसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं. फिल्म में अनंत नाग, वशिष्ट सिम्हा, मलाविका अविनाश, रामचंद्र राजू जैसे कलाकार शामिल होंगे. इसके अलावा ये फिल्म संजय दत्त को लेकर भी सुर्खियों में है. संजय दत्त फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. उनका लुक काफी पहले से ही सुर्खियों में चल रहा है. कई लोग तो ये तक मान रहे हैं कि संजय दत्त का रोल फिल्म में एवेंजर्स के थेनॉस से प्रेरित है.
aajtak.in