एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज अपना 30वां बर्थ डे सेलेब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फिल्म सारीलेरु नीकावरु के मेकर्स ने तमन्ना का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है. वे इस फिल्म में एक खास डांस नंबर भी करती नजर आएंगी और उनका फर्स्ट लुक इसी सॉन्ग का एक शॉट है. इससे पहले भी वे जय लव कुशा, अल्लुदू सीनू और केजीएफ जैसी फिल्मों में डांस नंबर कर चुकी हैं.
वर्कफ्रंट पर काफी बिजी चल रहीं तमन्ना ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म फन एंड फ्रस्ट्रेशन के बाद अनिल रावीपुडी मेरे साथ एक बार फिर काम करना चाहते थे. मैं इस दौर में अपने करियर को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि जिन शानदार डायरेक्टर्स के साथ मैं काम कर चुकी हूं. वे सब मेरे साथ एक बार फिर काम करना चाहते हैं. इस फिल्म में महेश बाबू और तमन्ना के अलावा रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
तमन्ना की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा तमन्ना पेट्रोमैक्स नाम की हॉरर कॉमेडी फिल्म में भी काम कर रही हैं. तमन्ना की फिल्म के अलावा 10 जनवरी को अल्लू अर्जुन की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
aajtak.in