लॉकडाउन में दाढ़ी से परेशान हुए कार्तिक आर्यन, फोटो शेयर करके बताया दर्द

बता दें कि जब कार्तिक की दाढ़ी काफी बढ़ गई थी, तो उस वक्त वो इसे ट्रिम करने को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके फैन्स से भी पूछा था कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी ट्रिम कर देनी चाहिए या नहीं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बीते कई दिनों से अपनी दाढ़ी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लॉकडाउन में कार्तिक की दाढ़ी काफी बढ़ गई थी. उन्होंने अपनी दाढ़ी में कई फोटो और वीडियो भी शेयर किए थे. लेकिन कुछ समय बाद कार्तिक ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कर ली थी. अब एक बार फिर कार्तिक की दाढ़ी बढ़ने लगी है.

सोशल मीडिया पर कार्तिक ने एक नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में कार्तिक की बढ़ती हुई दाढ़ी साफ नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- दाढ़ी बुला रही है. कार्तिक की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

दाढ़ी को ट्रिम करने को लेकर कंफ्यूज हुए थे कार्तिक

बता दें कि जब कार्तिक की दाढ़ी काफी बढ़ गई थी, तो उस वक्त वो इसे ट्रिम करने को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके फैन्स से भी पूछा था कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी ट्रिम कर देनी चाहिए या नहीं. हालांकि बाद में कार्तिक ने इसे ट्रिम कर लिया था.

टीवी की दुनिया में भी छाया रहा बासु चटर्जी का नाम, रजनी-ब्योमकेश बख्शी हैं यादगार

कहने को हमसफर सीजन 3, बॉलीवुड एक्टर की पत्नी के अफेयर से जुड़ी होगी कहानी!

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है. कार्तिक करण जौहर की दोस्ताना 2 में भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में हैं.

Advertisement

पिछली बार कार्तिक आर्यन फिल्म लव आज कल में नजर आए थे. इस फिल्म सारा अली खान उनके अपोजिट रोल में थीं. मूवी को इम्तियाज अली ने बनाया था. फिल्म को लेकर काफी बज बना था, हालांकि मूवी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement