प्र‍ियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी पर कप‍िल शर्मा क्यों बोले- अंग्रेजों ने फिर हमें लूट ल‍िया?

आने वाले वीकेंड में द कपिल शर्मा शो में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रूप में जबरिया जोड़ी की स्टार कास्ट नजर आने वाली है. शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर द‍िया गया है.

Advertisement
कपिल शर्मा शो पर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा कपिल शर्मा शो पर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

आने वाले वीकेंड में द कपिल शर्मा शो में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रूप में जबरिया जोड़ी की स्टार कास्ट नजर आने वाली है. शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर द‍िया गया है. प्रोमो में कपिल शर्मा परिणीति चोपड़ा संग हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. कपिल ने यह ही इच्छा जताई की वो निक जोनस से मिलकर खास बात कहना चाहते हैं.

Advertisement

सोनी टीवी के ऑफ‍िशियल इंस्टाग्राम पेज से लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. कपिल परिणीति से कहते हैं, आपने एक फिल्म की थी हंसी तो फंसी. आप इतना हंसती हैं फिर मेरे साथ फंसी क्यों नहीं. अगर ऐसा होता तो आज मेरा साढू निक जोनस होता? ये सुनते ही स‍िद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, परिणीति इन्हें निक से मिलवा ही दो.

परिणीति कपिल से पूछती हैं कि तुम निक से मिलोगे तो क्या पूछोगे? कपिल कहते हैं, "मैं बोलूंगा गुड च्वाइस, फिर अंग्रेजों ने लूट लिया हमें." कप‍िल के जवाब सुनकर परिणीति और सिद्धार्थ दोनों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है.

बता दें जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ और परिणीति बेहद बिंदास रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें बिहार में जबरदस्ती करवाई जाने वाली शादियों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि गैंग कैसे दूल्हे को किडनैप कर जबरिया जोड़ी बनवाते हैं.

फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, नीरज सूद समेत तमाम सितारे शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement