कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के दोस्त की लखनऊ पुलिस को तलाश, ताज होटल पार्टी में हुआ शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ पुलिस मुंबई बेस्ड एंटरप्रिन्योर ओजस देसाई की तलाश में जुटी है. ओजस 16 मार्च को ताज होटल में हुई पार्टी में कनिका कपूर के साथ मौजूद थे. इस पार्टी में मौजूद 260 लोगों को पुलिस ने ट्रैक कर लिया है. लेकिन ओजस देसाई को अभी तक पुलिस कॉन्टैक्ट नहीं कर पाई है.

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

बेबी डॉल गाने से पॉपुलर हुईं सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से डॉक्टरों की निगरानी में हैं. लखनऊ के अस्पताल में कनिका को आइसोलेशन में रखा गया है. कनिका ने लंदन से लौटने के बाद पार्टियां की थी. उसमें मौजूद 34 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. हालांकि पुलिस को इस मामले में कनिका के एक फ्रेंड की अभी तक तलाश है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ पुलिस मुंबई बेस्ड एंटरप्रिन्योर ओजस देसाई की तलाश में जुटी है. ओजस 16 मार्च को ताज होटल में हुई पार्टी में कनिका कपूर के साथ मौजूद थे. इस पार्टी में मौजूद 260 लोगों को पुलिस ने ट्रैक कर लिया है. लेकिन ओजस देसाई को अभी तक पुलिस कॉन्टैक्ट नहीं कर पाई है. बता दें, कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आने के बाद लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन ने होटल ताज को बंद कर दिया है.

कोरोना: अस्पताल को सताया कनिका कपूर के भागने का डर, लगाए एक्स्ट्रा गार्ड

इलाज में सहयोग नहीं कर रहीं कनिका कपूर

लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर आर के धीमन के मुताबिक कनिका इलाक के दौरान नखरें दिखा रही हैं. वे आइसोलेशन वार्ड में स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं. जबकि कनिका को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू में आर के धीमन ने कहा, कनिका को एक अस्पताल के मुताबिक जितनी भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, हम दे रहे हैं. उन्हें एक मरीज के तौर पर हमारा साथ देने की जरूरत है, ना कि एक स्टार की तरह नखरे दिखाने की. हम उन्हें अस्पताल के किचेन से ग्लूटेन फ्री डाइट दे रहे हैं. उन्हें हमारा साथ देना होगा तभी वे ठीक होंगी. उन्हें सबसे पहले एक मरीज की तरह व्यवहार करना शुरू करना होगा.

कोरोना पॉज‍िटिव कनिका कपूर के बचाव में उतरीं माहिका शर्मा, बोलीं- इंसान से ही गलती होती है

दूसरी ओर, अस्पताल के प्रशासन को ये भी डर है कि कहीं कनिका कपूर वहां से भागने की कोशिश ना करें और दूसरों को वायरस ना फैला दें. इसलिए अस्पताल प्रशासन ने उनके लिए एक एक्स्ट्रा गार्ड को तैनात किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement