जूही के बच्चे भी करेंगे बॉलीवुड में एंट्री? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड में आज कई स्टार किड्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं या आने वाले दिनों में आजमाने वाले हैं, लेकिन जूही चावला के केस में ऐसा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे बच्चों को अभी इस इंडस्ट्री में दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
जूही चावला अपने पति जय मेहता और बेटी जाह्नवी मेहता के साथ जूही चावला अपने पति जय मेहता और बेटी जाह्नवी मेहता के साथ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

बॉलीवुड में आज कई स्टार किड्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं या आने वाले दिनों में आजमाने वाले हैं, लेकिन जूही चावला के केस में ऐसा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे बच्चों को अभी इस इंडस्ट्री में दिलचस्पी नहीं है.

IANS को दिए इंटरव्यू में जूही ने कहा- मैं बहुत खुश होंगी अगर मेरे बच्चे बॉलीवुड ज्वाइन करते हैं. हालांकि अभी, मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

अब ऐसी दिखती हैं जूही चावला, योगा करते हुए शेयर की ये PHOTO

जूही और उनके बिजनेसमैन पति जय मेहता के दो बच्चे जाह्नवी (17) और अर्जुन (14) हैं.

जूही ने कहा- जाह्नवी को पढा़ई में रुचि है. वो बहुत समझदार है और फोक्स्ड गर्ल है. वो बहुत मेहनती भी है. उसने 2017 में IGCSE (इंटरनेशनल जनरल स्रिटफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) में भारत में हिस्ट्री में टॉप किया है.

PHOTOS: लंदन में अपने बॉयफ्रेंड संग हॉलिडे पर हैं सोनम, अचानक मिलीं जूही चावला

बेटे अर्जुन के बारे में बात करते हुए जूही ने बताया- वो ऑल राउंडर है. वो बहुत फनी और एक्सप्रेसिव है. वो कुछ भी कर सकता है, लेकिन शर्मा जाता है.

जूही की लास्ट फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी. आनंद एल राय की 'जीरो' में वो कैमियो रोल में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement