बॉलीवुड में आज कई स्टार किड्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं या आने वाले दिनों में आजमाने वाले हैं, लेकिन जूही चावला के केस में ऐसा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे बच्चों को अभी इस इंडस्ट्री में दिलचस्पी नहीं है.
IANS को दिए इंटरव्यू में जूही ने कहा- मैं बहुत खुश होंगी अगर मेरे बच्चे बॉलीवुड ज्वाइन करते हैं. हालांकि अभी, मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड के बारे में सोच रहे हैं.
अब ऐसी दिखती हैं जूही चावला, योगा करते हुए शेयर की ये PHOTO
जूही और उनके बिजनेसमैन पति जय मेहता के दो बच्चे जाह्नवी (17) और अर्जुन (14) हैं.
जूही ने कहा- जाह्नवी को पढा़ई में रुचि है. वो बहुत समझदार है और फोक्स्ड गर्ल है. वो बहुत मेहनती भी है. उसने 2017 में IGCSE (इंटरनेशनल जनरल स्रिटफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन) में भारत में हिस्ट्री में टॉप किया है.
PHOTOS: लंदन में अपने बॉयफ्रेंड संग हॉलिडे पर हैं सोनम, अचानक मिलीं जूही चावला
बेटे अर्जुन के बारे में बात करते हुए जूही ने बताया- वो ऑल राउंडर है. वो बहुत फनी और एक्सप्रेसिव है. वो कुछ भी कर सकता है, लेकिन शर्मा जाता है.
जूही की लास्ट फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी. आनंद एल राय की 'जीरो' में वो कैमियो रोल में दिखेंगी.
स्वाति पांडे