फिल्मों का रीमेक होना नई बात नहीं है. लेकिन कभी कभी सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाने वाले मेकर्स को विवादों का भी सामना करना पड़ता है. इन दिनों अनिल कपूर-श्रीदेवी की हिट मूवी मिस्टर इंडिया के रीमेक पर फिल्मी गलियारों में हलचल मची हुई है. जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनके रीमेक को लेकर खूब विवाद हुआ.
मिस्टर इंडिया
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जबसे 1987 की क्लट क्लासिक मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाने का ऐलान किया है, फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई है. ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर और लीड एक्टर अनिल कपूर से अली अब्बास जफर ने कोई बात नहीं की. सोनम-शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति भी जताई. रिपोर्ट्स हैं कि अली अब्बास ने मिस्टर इंडिया के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से फिल्म का सीक्वल बनाने की परमिशन ली थी. बोनी कपूर ने इस बारे में अपने भाई अनिल से कोई बात नहीं की. तभी से बोनी-अनिल में खटपट की खबरें आ रही हैं. अभी इस पर बोनी का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
लक्ष्मी बॉम्ब
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ इंडियन मूवी कंचना की रीमेक है. कंचना को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था. राघव ही लक्ष्मी बॉम्ब को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी को लेकर तब बवाल मचा था जब राघव ने इस प्रोजेक्ट से दूर हटने का फैसला किया था. दरअसल, फिल्म की टीम ने उन्हें बताए बिना मूवी का पोस्टर रिलीज किया था. हालांकि अब सब ठीक है. राघव ने अक्षय कुमार को मामले को सुलझाने और उन्हें इज्जत देने के लिए शुक्रिया कहा था.
फर्जी शादियों से कैसे टीआरपी बटोर रहे टीवी चैनल्स, पुराना है ये फॉर्मूला
कबीर सिंह
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की सफलता के बाद इसका हिंदी रीमेक बना. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. इसे अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संदीप वांगा ने ही डायरेक्ट किया था. मूवी के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन फिल्म के कंटेंट की खूब आलोचना भी हुई. कबीर सिंह पर नारीद्वेष और महिलाओं को नीचा दिखाने का आरोप लगा. इसपर काफी बहस छिड़ी. लेकिन फिल्म की सफलता को ट्रोलिंग से नुकसान नहीं पहुंचा.
सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी स्टारर फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे. मूवी में अक्षय-कटरीना ने टिप टिप बरसा पानी को रीक्रिएट करेंगे. ओरिजनल सॉन्ग में अक्षय के साथ रवीना टंडन थीं. टिप टिप बरसा पानी के रीक्रिएशन की बात सामने आने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि रवीना के बिना कैसे ये सॉन्ग रीक्रिएट हो सकता है. बाद में रवीना ने साफ किया कि उन्हें रीमिक्स पसंद हैं. तब जाकर फैंस शांत हुए.
Indian Idol 11: जूते पॉलिश करने से ट्रॉफी जीतने तक, सनी का सफर देख भावुक हुए गजराज राव
बॉब विश्वास
पिछले दिनों शाहरुख खान ने बॉब विश्वास नाम की फिल्म अनाउंस की. जो कि सुजॉय घोष की सुपरहिट फिल्म कहानी का स्पिन ऑफ है. बॉब विश्वास में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. इसे शाहरुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. कई लोग आइकॉनिक कैरेक्टर में अभिषेक की कास्टिंग से खुश नहीं हैं. कहानी में बॉब विश्वास का कैरेक्टर सास्वत चटर्जी ने निभाया था. लेकिन सास्वत चटर्जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें इस बात पर गर्व है कि अभिषेक बच्चन उनके रोल को पर्दे पर फिर से निभाएंगे.
aajtak.in