बॉलीवुड गलियारे से आज एक दुखद खबर आई. मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर नीरज वारा का निधन हो गया. वहीं बिग बॉस मेेंं एक बार फिर से विकास गुप्ता की टीम लग्जरी बजट टास्क जीत गई. विराट-अनुष्का की शादी को लेकर सुनने में आया है कि शादी करवाने वाले पंडित तक को भी इसकी जानकारी नहीं थी. जानें आज की बड़ी खबरें विस्तार में....
एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का गुरुवार को निधन हो गया. वो 54 साल के थे. उन्होंने फिर हेरा फेरी जैसी कॉमेडी फिल्में बनाईं. नीरज अंतिम समय में आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. पिछले 1 साल से वो कोमा में थे. उनके परिवार में कोई नहीं था. इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ 18 साल पुराने जिगरी दोस्त फिरोज नाडियाडवाला ने दिया.
फिरोज नाडियाडवाला ने निधन के बाद बताया कि आखिरी पलों में नीरज की कैसी हालत थी. उन्होंने बताया, शुक्रवार के दिन तक सब सही था. आंखों से रिस्पॉन्स भी दे रहा था, लेकिन अचानक से हालत खराब हुई. वो मेरे लिए काफी खास है क्योंकि हमारी दोस्ती 18 साल से ज्यादा की है. हां और ना का जवाब भी देता था. दिमाग भी एक्टिव हो गया था. मेरे लिए तो सगे भाई से भी बड़ा था.
इन्होंने दी हैं कई हिट फ़िल्में, आख़िरी वक्त में ऐसी हो गई थी हालत
11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद इस कपल को सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी. इसमें सिनेमा, राजनीति और उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल हैं. लेकिन दो ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने सोशल मीडिया में इस नए जोड़े को विश नहीं किया. ये चर्चा का विषय है.
सोशल मीडिया में बधाई न देने वालों में दीपिका और रणवीर का नाम सामने आया. बधाई न देने के मामले को अनुष्का और दीपिका के बीच चल रहे कोल्ड वॉर से जोड़ा जाने लगा. लेकिन पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने सोशल मीडिया पर बधाई नहीं देने की बजाय विराट-अनुष्का को पर्सनली शुभकामना संदेश भेजा. जबकि कथित तौर पर अनुष्का के एक्स रणवीर सिंह की ओर से मैसेज तो नहीं लेकिन अनुष्का विराट की शादी की फोटोज लाइक करने की बात सामने आ रही है.
दीपिका ने अनुष्का को क्यों नहीं दी शादी की बधाई? ये है असली वजह
बिग बॉस 11 के घर में हुए लग्जरी टास्क बजट में बीबी लैब तैयार की गई थी. जिसमें ‘रोबोट और कर्मचारी’ की दो टीम बनाई गई हैं. एक टीम को रोबोट बनना था और दूसरी टीम को रोबोट से इमोशन निकलवाने थे. इस टास्क में पुनीश शर्मा साइंटिस्ट और कार्य के संचालक बनाए गए थे. विकास की टीम ने इस टास्क को जीतकर लग्जरी बजट अपने नाम किया. इसी के साथ तीन कंटेस्टेंट को जेल जाने के लिए भी नॉमिनेट किया गया. इसमें हितेन, प्रियांक और आकाश का नाम शामिल है.
विकास की टीम को हराने में प्रियांक शर्मा, आकाश और हितेन तेजवानी ना कामयाब रहे. अब इन्हें टास्क के नबंर के जरिए जेल भेजा जाएगा. बीबी लैब टास्क के दौरान आकाश का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा. हिना की टीम ने कोशिश काफी अच्छी की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
Bigg Boss: टास्क नहीं कर पाने का जुर्म, जेल जाएंगे ये कंटेस्टेंट
विराट और अनुष्का की शादी को गुप्त रखने की हर संभव कोशिश की गई थी, ताकि कम से कम लोगों को इसकी भनक लगे. शादी को इटली में इतना गुप्त रखा गया था कि शादी करवाने वाले पंडित पवन कुमार कौशल तक को भी इसकी जानकारी नहीं थी. पंडित पवन कुमार शनि देव के भक्त हैं. इटली में उनका अपना शिव मंदिर भी हैं.
विराट और अनुष्का की शादी करवाने वाले पवन शादी के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनको लगातार बधाइयां मिल रही है और वह खुद को एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस कर रहे हैं. 25 साल पहले उत्तरी इटली के बोर्गो सेन जियकमो शहर में जाकर बसे पवन मूलतः पंजाब के कपूरथला जिला के संधू छठा गांव के रहने वाले हैं. उनको शादी के कुछ घंटों पहले तक मालूम नहीं था कि वह विराट और अनुष्का का गठबंधन और सात फेरे करवाने वाले हैं.
शनि मंदिर के पुजारी ने कराई विराट-अनुष्का की शादी
फुकरे रिटर्न्स कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है. रिलीज के महज छह दिन में ही इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई कर रही इस फिल्म ने अब तक इंडिया में 46.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फुकरे रिटर्न्स की रिकॉर्ड कमाई, Box Office पर 50 करोड़ के करीब
यह कॉमेडी ड्रामा मूवी दर्शकों को फुल एंटरटेन करने में सफल रही है. फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.30 करोड़ रुपये, रविवार को 12.80 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.05 करोड़ रुपये और बुधवार 4.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
हंसा कोरंगा