Film Wrap: कास्ट‍िंग काउच पर बोलीं जरीन खान, नच बलिए छोड़ रहीं पूजा?

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन क्या रहा खास.

Advertisement
जरीन खान जरीन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन क्या रहा खास.

कास्ट‍िंग काउच पर जरीन का खुलासा- किस‍िंग सीन के बहाने डायरेक्टर ने की बदतमीजी!

बॉलीवुड में अब तक कई एक्ट्रेस ने कास्ट‍िंग काउच पर चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. इसमें राधिका आप्टे और कल्कि केक्ला का नाम शामिल है. अब सलमान खान संग फिल्म वीर में नजर आ चुकी एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंका देने वाले खुलासा किया है. जरीन ने इंडस्ट्री पर कास्ट‍िंग काउच को लेकर बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ किसिंग सीन का रिहर्सल करने को कहा था.

Advertisement

क्या नच बलिए छोड़ रही हैं 'कसौटी जिंदगी की 2 ' फेम पूजा बनर्जी? ऐसी है चर्चा

कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में नच बलिए में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने डांस से कड़ी टक्कर देने के लिए पूजा और उनके बलिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान रिहर्सल करते समय पूजा को गंभीर चोट लग गई है. अब नई रिपोर्ट्स में पूजा के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.

धार्म‍िक शो में एंट्री की खबर को मिल‍िंद ने बताया झूठा, एक्टर ने किया पोस्ट

बॉलीवुड के आयरनमैन मिलिंद सोमन के जल्द ही टेलीविजन सीरियल में नजर आने की खबर कई दिनों से आ रही है. चर्चा है कि मिलिंद सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में भगवान शिव का किरदार निभाएंगे. कहा जा रहा है कि मिलिंद को एक्टर मोहित रैना की जगह इस शो में लिया गया है. हालांकि अब मिलिंद ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जजों पर भारी पड़ रहे नच बलिए के कंटेस्टेंट्स, सेट पर हुई तू-तू, मैं-मैं

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नच बलिए 9 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. लेकिन इस बार शो डांस की वजह से नहीं बल्कि आए दिन हो रहे विवादों के चलते लाइमलाइट में है. ये कहना गलत नहीं होगा कि नच बलिए 9 में जितना हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, उतना पिछले सीजन में कभी नहीं देखा गया.

बिग बॉस 13: इन 4 सेलेब्स का सलमान के शो में आना तय, कौन हैं वो?

बिग बॉस 13 के ग्रैंड प्रीमियर की डेट अनाउंस हो गई है. देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो टीवी पर 29 सितंबर से टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस लवर्स के लिए शो का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. शो के प्रोमो और कॉन्सेप्ट के बारे में थोड़ा बहुत रिवील किया जा चुका है.

विराट कोहली के 'दिल' में बसती हैं अनुष्का शर्मा, ये तस्वीर है सबूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर ही दूसरों को रिलेशनशिप गोल्स देते नजर आ जाते हैं. कभी दोनों एक जैसे आउटफिट में होते हैं तो कभी खूबसूरत लोकेशन्स पर वक्त बिताते नजर आते हैं. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपने करोड़ों फैन्स के दिलों में बसते हैं, मगर कोहली के दिल में बसती हैं उनके सपनों की रानी अनुष्का शर्मा. यही बात उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट से भी जाहिर हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement