एकता कपूर ने इंस्टा पर शेयर की पुरानी तस्वीर, साथ दिखा पूरा परिवार

एकता कपूर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. अब एकता ने काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एकता के साथ पिता और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र, तुषार कपूर और मां शोभा नजर आ रही है.

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. बॉलीवुड स्टार्स भी सुरक्षा के मद्देनजर घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने साथ फैन्स को भी घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. इस दौरान स्टार्स अपने घर से ही फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में कई सितारों ने अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. अब इस कड़ी में एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

एकता कपूर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. अब एकता ने काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एकता के साथ पिता और बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र, तुषार कपूर और मां शोभा नजर आ रही हैं. तस्वीर में एकता को पहचानना काफी मुश्किल है क्योंकि ये तस्वीर पहली बार सामने आई है और काफी पुरानी भी है.

एकता कपूर की जितनी ये तस्वीर अलग है उतना ही इसका कैप्शन भी अलग है. एकता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छा, अच्छा! हमने एक लंबा सफर तय किया है. अनुमान लगाओ कि मेरे पिता इस दौरान क्या सोच रहे हैं.' एकता की इस तस्वीर पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया 'पाताल लोक' का नया पोस्टर

लॉकडाउन में नींद ना आने से परेशान हैं नोरा फतेही, शेयर किया वीडियो

Advertisement

एकता कपूर लॉकडाउन में अपनी पूरा समय परिवार के साथ बिता रही हैं. बेटे रवि के साथ भी वह ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हैं. एकता कपूर अपने इंस्टाग्राम पर रवि के साथ खेलते हुए तस्वीर शेयर करती हैं. एकता कपूर को टीवी क्वीन भी कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने अपने शानदार करियर में कई हिट टीवी सीरियल दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement