अनुष्का ने शेयर किया 'पाताल लोक' का नया पोस्टर, इस दिन आएगा ट्रेलर

अनुष्का शर्मा ने पाताल लोक का नया पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. पोस्टर दो हिस्सों में विभाजित था. एक हिस्से में दो पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे और उनके सामने डेड बॉडी भी पड़ी हुई है.

Advertisement
पाताल लोक पाताल लोक

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन में दर्शक सबसे ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी क्रम में अमेजन प्राइम ने एक और नई सीरीज की घोषणा कर दी है. अमेजन प्राइम के लिए ये नई वेब सीरीज पाताल लोक को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स बना रहा है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक की 15 मई 2020 से स्ट्रीमिंग शुरू होगी और इसका ट्रेलर 5 मई 2020 को रिलीज किया जाएगा. अनुष्का शर्मा ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अनुष्का शर्मा ने शो की कास्ट के बारे में भी बताया था. इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, गुल पनाग समेत कई अन्य लोग लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

अभी कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा ने पाताल लोक का नया पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. पोस्टर दो हिस्सों में विभाजित था. एक हिस्से में दो पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे और उनके सामने डेड बॉडी भी पड़ी हुई है. पोस्ट के दूसरे हिस्से में चार गैंगस्टर खड़े हुए थे और उनकी तस्वीर पूरी तरह लाल थी. इसे शेयर अनुष्का ने लिखा, 'अराजकता में प्रवेश करने के लिए तैयार है जो या तो सत्य की ओर ले जाएगा या विनाश की ओर.'

निर्माताओं ने पहले एक टीजर जारी किया था और उसके बाद जयदीप अहलावत के किरदार हाथीराम चौधरी से दर्शकों को मुखातिब करवाया था. इसके बाद विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया गया था जो काफी दिलचस्प था.

विशाल त्यागी जिन्हें लोकप्रिय रूप से हथौड़ा त्यागी के रूप में जाना जाता है, एक अस्थिर, निर्मम व्यक्ति और सीरियल किलर है. इस किरदार को एक्टर अभिषेक बनर्जी निभा रहे हैं. हमेशा कॉमेडी करते नजर आए अभिषेक का ये रूप देखने में दर्शकों को मजा आने वाला है. उनके कैरेक्टर टीजर में उनकी आवाज काफी सही लग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement