अपनी आवाज बेहतर बनाने के लिए दुआ लिपा ने छोड़ी शराब और सिगरेट

मशहूर पॉप सिंगर दुआ लिपा भी इस बात को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट हैं कि उनका टूर कैंसिल हो गया है. दुआ फिलहाल लंदन में लॉकडाउन के चलते अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड अनवर हदीद के साथ रह रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी आवाज बेहतर बनाने के लिए शराब और स्मोकिंग छोड़ चुकी हैं.

Advertisement
शाहरुख खान के साथ दुआ लिपा शाहरुख खान के साथ दुआ लिपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

कोरोना वायरस के खतरे के चलते जहां भारत लॉकडाउन है वही दुनिया के कई शहरों में फिल्म फेस्टिवल्स से लेकर म्यूजिक फेस्टिवल्स भी कैंसिल हो रहे हैं. मशहूर पॉप सिंगर दुआ लिपा भी इस बात को लेकर काफी फ्रस्ट्रेट हैं कि उनका टूर कैंसिल हो गया है. दुआ फिलहाल लंदन में लॉकडाउन के चलते अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड अनवर हदीद के साथ रह रही हैं.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी आवाज बेहतर बनाने के लिए शराब और स्मोकिंग छोड़ चुकी हैं. कहा कि जब मैं सिंगिंग कर रही होती हूं तो मै डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हूं. इसके अलावा जब मैं टूर कर रही होती हूं तो उस समय मैं शराब और स्मोकिंग भी पूरी तरह से छोड़ देती हूं.

दुआ ने आगे कहा कि मेरे म्यूजिक टूर का कैसिंल होने से मैं दुखी हूं लेकिन हम सभी को सुरक्षित भी रहना है. अब 2021 में मेरा यूके और यूरोप टूर होगा. उम्मीद है कि वो हमारा साल साबित होगा हालांकि मुझे ये भी लग रहा था कि साल 2020 भी हमारा होने जा रहा है. बता दें कि उनकी दूसरी एल्बम 'फ्यूचर नॉस्टेलजिया' की महज एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा कॉपियां बिक चुकी हैं.

Advertisement

केटी पेरी के साथ भारत भी आई थीं दुआ

गौरतलब है कि कुछ समय पहले दुआ लिपा भारत भी आई थीं. दुआ लिपा और केटी पेरी के कॉन्सर्ट ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जहां केटी पेरी का स्वागत करने के लिए गौरी खान, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, विजय देवराकोंडा, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे सितारे पहुंचे थे वही दुआ शाहरुख के साथ नजर आईं थी. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. शाहरुख ने ये भी कहा था कि दुआ के कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने दुआ को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement