कानूनी पचड़े में फंसी 'बधाई हो', फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप

विवाद में आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो. बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में कमाए 66 करोड़ रुपए.

Advertisement
बधाई हो का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम) बधाई हो का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म ''बधाई हो'' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने मूवी को बेहद पसंद किया है. इस बीच ''बधाई हो'' कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म की कहानी पर एक लेखक ने चोरी का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने 'बधाई हो' के निर्माता, निर्देशक और लेखक पर उनकी कहानी को चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है. पारितोष चक्रवर्ती ने तीनों के खिलाफ रायपुर के पंडरी थाने में FIR दर्ज कराई है.

Advertisement

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडरी थाने के प्रभारी सोनल ग्वाला का कहना है कि हमें लिखित शिकायत मिली है. उस पर जांच की जा रही है. शिकायत में पारितोष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि 19 साल पहले प्रकाशित उनके कहानी संग्रह 'घर बुनते हुए' में शामिल 'जड़' नामक कहानी को चुराकर फिल्म 'बधाई हो' बनाई गई है."

उन्होंने कहा, ''साल 1998 में आनंद बाजार पत्रिका समूह की पत्रिका सुनंदा और हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका कादम्बिनी में 'जड़' कहानी का बांग्ला अनुवाद छपा था. इस कहानी को बिना इजाजत के फिल्म में हूबहू कॉपी किया गया है.''

बता दें, 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. इसमें आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव अहम भूमिकाओं में हैं. भारतीय बाजार में फिल्म अब तक 66 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बेहद कम लागत में बनी बधाई हो को सुपरहिट बताया है.

Advertisement

आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

20 करोड़ के बजट में बनी "बधाई हो" कमाई के लिहाज से आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर "अंधाधुन" आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक "अंधाधुन" ने दूसरे सप्ताह के अंत तक 50.85 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 61.15 करोड़ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement