कोरोना पर ढिंचक पूजा का नया गाना रिलीज, कुछ ही घंटों में एक लाख से अधिक व्यूज

ढिंचक पूजा एक बार फिर कोरोना वायरस पर अपना नया गाना लेकर आ गई हैं. इस वीडियो को आठ घंटों में दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
ढिंचक पूजा ढिंचक पूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

ढिंचक पूजा का वो गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' याद है ना. गाने के लिए ना सही लेकिन उसमें अपने कॉमेडी रैप की वजह से ढिंचक पूजा जरूर मशहूर हो गईं. अब ढिंचक पूजा एक बार फिर कोरोना वायरस पर अपना नया गाना लेकर आ गई हैं. इस वीडियो को आठ घंटों में दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

ढिंचक पूजा का ये नया गाना 'होगा ना कोरोना' रिलीज हो गया है. उनका ये वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दो मिनट के इस वीडियो में ढिंचक पूजा ने गाने के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए हैं. वीडियो में उन्होंने लोगों से ये दुआ करने को कहा है कि किसी को भी ये बीमारी ना हो. इसके अलावा हाथ धोने, गले ना मिलने, कोरोना वायरस को मजाक में ना लेने और विदेश ना जाने की सलाह भी दी है.

कोरोना से डर से इन स्टार्स ने आगे बढ़ाई शादी, एडवांस बुकिंग कराई कैंसिल

अमेरिका में है हॉलीवुड स्टार का कैफे, कोरोना के खतरे के चलते किया बंद

हां वीडियो में उन्हें ना सही लेकिन बाकि लोगों को मास्क पहने देखा जा सकता है. जबकि पूजा कैजुअल कपड़ों, कैप और सनग्लासेस पहने अपने स्वैग में हैं.

Advertisement

पूजा के इन गानों ने मचाया है धमाल

बता दें इससे पहले भी ढिंचक पूजा अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. दिलों का शूटर, बापू दे दे थोड़ा कैश जैसे गानों ने लोगों को हंसाया और खूब मनोरंजन किया है. अब कोरोना पर पूजा का ये वीडियो लोगों को कैसा लगता है ये वक़्त आने पर पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement