जया बच्चन ने प्रोड्यूस किया था शो देख भाई देख, कैसे मिला शो का टाइटल?

दूरदर्शन पर हिट साबित हुए शो देख भाई देख के कुल 65 एपिसोड बनाए गए थे. शो का सिर्फ एक ही सीजन बना और इस एक सीजन ने फैन्स को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर दिया था.

Advertisement
देख भाई देख का एक सीन देख भाई देख का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

देख भाई देख दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कुछ सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक था. 1993 में प्रसारित हुए इस शो में एक ज्वॉइंट फैमिली की कहानी दिखाई गई थी. दीवान फैमिली के इस पागलपन वाले शो का नाम देख भाई देख कैसे पड़ा ये कभी न कभी आपने भी सोचा होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस शो के टाइटल का किस्सा क्या है. शो के निर्देशक आनंद महेंद्रू ने इस शो के टाइटल के पीछे की पूरी कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई.

Advertisement

आनंद ने बताया कि आगरा में उनके एक दोस्त थे जिनका नाम था ओपी अग्रवाल. उन्हें वो प्यार से चाचा बोला करते थे. ओपी की जुबान बहुत स्वीट थी और वो हर चीज को बहुत फनी अंदाज में बताया करते थे. आनंद ने बताया, "एक बार ओपी एक किस्सा सुना रहे थे कि एक उनके यहां एक बार लेबर की स्ट्राइक हो गई. उन्होंने लेबर को समझाते हुए कहा कि 'देख भाई देख' हम पैसा दे रहे हैं पूरा. आनंद ने बताया कि जिस तरह से ओपी ने देख भाई देख बोला वो उनके ज़हन में बैठ गया था."

आनंद ने बताया कि उन्होंने ये टाइटल प्रोड्यूसर जया बच्चन और बाकी टीम को सुझाया और उन्हें ये जंच गया. इस तरह मेकर्स ने शो का टाइटल देख भाई देख रखने का फैसला किया. बता दें कि जया बच्चन ने इस शो का प्रोडक्शन किया था और शो के तकरीबन सभी किरदार सुपरहिट साबित हुए थे. शो की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शेखर सुमन, नवीन निश्छल, फरीदा जलाल, भावना बालस्वर, देवेन भोजनानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह और नताशा सिंह ने अहम किरदार निभाए थे.

Advertisement

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

एक ही सीजन बना और सुपरहिट रहा

उस दौर में दूरदर्शन पर हिट साबित हुए इस शो के कुल 65 एपिसोड बनाए गए थे. शो का सिर्फ एक ही सीजन बना और इस एक सीजन ने फैन्स को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement