कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. कुछ समय पहले आया इस फिल्म का गाना धीमे धीमे लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस गाने के स्टेप्स का चैलेंज भी चल रहा है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस चैलेंज में हिस्सा लेना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कार्तिक आर्यन से रिक्वेस्ट की है कि वो धीमे धीमे के स्टेप्स उन्हें सिखाएं. दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कार्तिक आर्यन क्या तुम मुझे धीमे धीमे के स्टेप्स सिखाओगे प्लीज? मुझे धीमे धीमे चैलेंज में हिस्सा लेना है.'
दीपिका को डांस सिखाने को तैयार कार्तिक आर्यन
दीपिका की इस बात का कार्तिक आर्यन ने झट से रिप्लाई किया. वो दीपिका पादुकोण को डांस सिखाने के लिए राजी हो गए. कार्तिक ने दीपिका की स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर जवाब में लिखा, 'जी जरूर. आप जल्दी पिक कर लेंगी. बताइए कब दीपिका पादुकोण.' इन दोनों की ये बातचीत सही में मजेदार थी.
दोनों के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक आर्यन, फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा वे भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 में काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण, फिल्म छपाक और 83 में नजर आने वाली हैं. 83 दीपिका की पति रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद पहली फिल्म होगी. वहीं छपाक में विक्रांत मैसी, दीपिका के हीरो होंगे.
aajtak.in