भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके चलते दिहाड़ी मजदूरों और गरीब, वंचित समाज के लोगों को तो परेशानी आ ही रही है साथ ही कई लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास लोगों की नौकरियों को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है. हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कई सितारों ने अपनी तरफ से आर्थिक योगदान दिया है.
कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को डॉक्टर्स और मरीजों के इस्तेमाल करने के लिए अस्थाई रुप से दी है. देश के कई एनजीओ और ऐसी ही कुछ संस्थाएं भी लोगों की मदद करने में जुटी है, इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस लगातार अपनी पकड़ बना रहा है. फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम कर चुके एक्टर दीपक डोबरियाल ने भी कहा है कि वे अपने साथ काम करने वाले लोगों का ख्याल रखेंगे.
दीपक ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, मैं सोच रहा था कि अगर हम जैसे लोग जिनके हालात थोड़े ठीक हैं, हमें ही इतनी दिक्कत हो रही है तो जो लोग गरीब हैं, वो इस महामारी से कितने ज्यादा परेशान हो रहे होंगे. मेरे साथ 6-7 लोग हैं जो मेरे लिए काम करते हैं और अलग-अलग ड्यूटी करते हैं. मैंने अपने स्टाफ को वादा किया है कि मैं उनकी तनख्वाह नहीं रोकूंगा चाहे इसके लिए मुझे लोन ही क्यों ना लेना पड़े. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. मैं साल में एक फिल्म करता हूं, इतनी ही हैसियत है मेरी. मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं है दान करने के लिए लेकिन मैं इस तरह से लोगों की मदद कर सकता हूं और करता रहूंगा.
सोशल मीडिया से दूर हैं दीपक डोबरियाल
aajtak.in