सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सनी लियोनी ने किया शूट, सामने आई तस्वीर

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी डांस की एक फोटो शेयर की है. फोटो में सनी दूसरे डांसर्स के साथ डांस कर रही हैं. वो किसी गाने की तैयारी कर रही हैं. फोटो में मजेदार ये है कि सभी बैक डांसर्स ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है और वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

कोरोना वायरस के बीच अब टीवी और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. रोज कोई ना कोई कलाकार सेट से अपनी फोटो शेयर कर बता रहा है कि कोरोना काल में कैसे शूट हो रहा है. अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की है. उस फोटो को देख साफ समझा जा सकता है कि शूटिंग करने का तरीका कितना बदल गया है.

Advertisement

सनी लियोनी की वायरल फोटो

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी डांस की एक फोटो शेयर की है. फोटो में सनी दूसरे डांसर्स के साथ डांस कर रही हैं. वो किसी गाने की तैयारी कर रही हैं. फोटो में मजेदार ये है कि सभी बैक डांसर्स ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है और वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं. सिर्फ सनी लियोनी को भीड़ से अलग रखने के लिए बिना मास्क के दिखाया गया है. फोटो में सनी ने एक टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहन रखी है. ये कौन से गाने की वो शूटिंग कर रही हैं, ये बताना तो मुश्किल है लेकिन ये फोटो इस समय वायरल हो गई है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

इस फोटो को शयेर करते हुए सनी कहती हैं- कौन कहता है कि काम करना मजेदार नहीं हो सकता. अब वायरल हो रही फोटो को देख तो यही लगता है कि सनी लियोनी खासा खुश हैं. लॉकडाउन के बाद फिर काम पर लौटना उनके लिए बड़ी बात है. वैसे बीते कुछ दिनों से सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया था.

Advertisement

11 सालों बाद फिर दिखेगी सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

रवि दुबे की भतीजी ने गाया बाला गाना, मजेदार वीडियो पर अक्षय ने किया रिएक्ट

वर्क फ्रंट पर पिछली बार सनी को रागिनी एमएमस 2 वेब सीरीज में देखा गया था. वो सीरीज दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी. इससे पहले भी सनी ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन अभी तक उन्हें वो सफलता नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement