Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs: जब लिटिल चैम्प ने जज अलका याग्निक को दी सिंगिंग की ट्रेनिंग

सक्सेसफुल सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा लिटिल चैम्प का आज यानी 29 फरवरी को प्रीमियर है. शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं.

Advertisement
अलका याग्निक अलका याग्निक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

सा रे गा मा लिटिल चैम्प अपने नए सीजन के साथ तैयार है. शो का 29 फरवरी को 8 बजे प्रीमियर है. शुरुआत ऑडिश्न्स से होगी जहां से जजेस शो के लिए बेहतरीन कंटेस्टेंट चुनेंगे. शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. जिनमें लिटिल चैम्प अपनी परफॉर्मेंस से जजेस को इम्प्रेस कर रहे हैं. सिंगिंग के साथ-साथ शो में मस्ती भी देखने को मिलेगी.

Advertisement

अलका याग्निक को लिटिल चैम्प ने सिखाई सिंगिग

शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में लिटिल चैम्प जज अलका याग्निक को गाना कैसे गाते हैं ये सिखा रहा है. वीडियो में अलका उनसे पूछती हैं तुम्हारा नाम क्या है लड्डू या पेड़ा. तो वो बोलता है कि देवग्या.

इसके बाद अलका लिटिल चैम्प से कहती हैं कि तुम गाना किससे सिखते हो. तो वो कहता है कि मैं जजेस को गाना सिखाता हूं. तो अलका कहती हैं यहां किसको सिखाओगे तो वो बोलता है अलका मैम को. तो अलका बोलती हैं कौनसा गाना गाना है. लिटिल चैम्प देवग्या कहता है दिल का दरिया. इके बाद वो अलका को दिल का दरिया सॉन्ग कैसे गाना है ये सिखाता है.

दृष्टि धामी ने ननद को शादी के लिए किया विश, लिखा ये खास मैसेज

Advertisement

4 मिनट का होगा अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर, इस दिन आएगा

बता दें कि देवग्या तो सुपरस्टार सिंगर्स में भी देखा गया था. वहां भी उन्होंने खूब मस्ती की थी. बता दें कि शो को अलका याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण जज कर रहे हैं. मनीष पॉल शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में मनीष पॉल की मस्ती भी देखने को मिलेगी. शो को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement