दृष्टि धामी ने ननद को शादी के लिए किया विश, लिखा ये खास मैसेज

तस्वीर शेयर करते हुए दृष्टि ने लिखा- हमारी जिंदगी का बेस्ट दिन. मैंने हमेशा तुम्हें शादी के जोड़े में देखने का सपना देखा था और ये एक कहानी सच होने की तरह था.

Advertisement
दृष्टि धामी ने शेयर की पति और ननद संग फोटो दृष्टि धामी ने शेयर की पति और ननद संग फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने पति नीरज खेमका संग अपनी ननद शिवानी खेमका की शादी अटेंड की. दृष्टि ने सोशल मीडिया पर ननद और पति संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस ने ननद के लिए स्वीट मैसेज भी लिखा है. फोटो में शिवानी ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है. वहीं एक्ट्रेस भी टील ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं. दृष्टि के पति ने भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने दिखे.

Advertisement

फोटो शेयर करके दृष्टि ने क्या लिखा?

तस्वीर शेयर करते हुए दृष्टि ने लिखा- हमारी जिंदगी का बेस्ट दिन. मैंने हमेशा तुम्हें शादी के जोड़े में देखने का सपना देखा था और ये एक कहानी सच होने की तरह था. इस नई जर्नी के लिए ऑल द बेस्ट. बेबी मैं जानती हूं कि तुम बहुत एन्जॉय करने जा रही हो. क्योंकि तुम्हें तुम्हारा सोलमेट मिल गया है. आई लव यू और मैं तुम्हें हर दिन बहुत मिस करने वाली हूं.

बता दें कि दृष्टि धामी पति नीरज खेमका संग ननद की शादी में खूब नाची थीं. डांस परफॉर्मेंस में पति संग दृष्टि की केमिस्ट्री शानदार नजर आईं. ननद की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में दृष्टि ने जमकर एन्जॉय किया. उनके डांस का ये वीडियो काफी पसंद किया गया. उन्होंने राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के सॉन्ग ओढ़नी पर डांस किया. इसके अलावा दृष्टि ने ढोल पर बैठकर भी डांस किया. दृष्टि की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस सनाया इरानी ने उनके डांस का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.

Advertisement

पर्सनल फ्रंट पर, दृष्‍ट‍ि धामी और नीरज खेमका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 फरवरी 2015 में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement