सनकी दरोगा: राठी के रोल में पप्पू यादव? कहा-देखकर गाली देंगे लोग

रवि किशन की भोजपुरी फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ में पप्‍पू यादव बेहद खौफनाक किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
सनकी दरोगा में पप्‍पू यादव सनकी दरोगा में पप्‍पू यादव

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

सुपरस्टार रवि किशन के होम प्रोडक्‍शन तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘सनकी दारोगा’ में पप्‍पू यादव एक खौफनाक किरदार में नजर आएंगे. वे इस फिल्‍म में विलेन राठी के किरदार में हैं, जो क्रूर और खौफनाक है.

इस बारे में पप्पू कहते हैं फिल्‍म में मेरा किरदार इतना भयानक है कि दर्शक मुझे गालियां देंगे. गुस्‍सा करेंगे और यही मेरी अभिनय की सफलता होगी. वहीं, राठी के किरदार को लेकर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि उनका किरदार मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी से प्रेरित है. हालांकि फिल्‍म की स्‍टोरी देश में हो रहे लगातार बलात्‍कार जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे पर आधारित है.

Advertisement

सनकी दरोगा बनकर बलात्कारियों को सबक सिखाएंगे रवि किशन, टीजर लॉन्च

पप्‍पू यादव कहते हैं कि वे इस फिल्‍म में मैन विलेन हैं एवं पूरी फिल्‍म में उनका डमरू और भावभंगिमा बात करती है. वे एक शब्‍द नहीं बोलते हैं. यह काफी डरावाना है. इसको लेकर वे उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि आज तक भोजपुरी पर्दे पर ऐसी भयानकता कभी नहीं दिखी होगी, जो सनकी दारोगा में उनके किरदार में दिखने वाला है.

जौनपुर से आने वाले पप्‍पू यादव पहलवान पिता के पुत्र है, इसलिए उनके परिवार के लोग उनके करियर के लिए कुछ और चाहते थे. मगर उन्‍होंने एक्टिंग को चुना और आज तक वे 17 फिल्‍में कर चुके हैं.

सनकी दरोगा का First look जारी, रेपिस्ट के लिए जल्लाद बने रवि किशन

पप्‍पू यादव ने फिल्‍म के निर्देशक सैफ किदवई के बारे में कहा कि  सैफ बेहद मंजे हुए निर्देशक हैं. यह उनकी पहली भोजपुरी फिल्‍म है. वे अब तक कई हिंदी फिल्‍में कर चुके हैं. बावजूद इसके उन्‍होंने मुझसे जो करवाया है. उसकी उम्‍मीद किसी को नहीं थी. उन्‍होंने फिल्‍म के रिलीज के बारे में बताया कि ‘सनकी दारोगा’ का ट्रेलर 17 जुलाई को रिलीज होना वाला है. फिल्‍म अगस्‍त तक रिलीज होगी.       

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement