एक्ट्रेस भाग्यश्री बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आएंगी. फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म और प्रभास की जबरदस्त चर्चा है. भाग्यश्री का मूवी में अहम रोल होगा. अब भाग्यश्री ने बाहुबली फेम एक्टर प्रभास संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
भाग्यश्री ने बताया कैसा रहा प्रभास संग काम का अनुभव
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने प्रभास की तारीफ की. उन्होंने कहा- बाहुबली की सफलता के बाद मेरी प्रभास को लेकर अलग राय थी. लेकिन मैंने उन्हें काफी सहज पाया. बाहुबली देखने के बाद मेरे दिमाग में उनकी एक अलग इमेज थी. लेकिन जब मैं उनसे मिली तो वो काफी आराम से बोलने वाले जेंटलमैन निकले, नाकि कोई ऐसा जो काफी तेज तर्रार हो. प्रभास टीम प्लेयर हैं और हर किसी के साथ बॉन्ड करना पसंद करते हैं.
ये रिश्ता... में सीता के आगे खुली नायरा की पोल, कैसे बचाएगा कार्तिक?
राधे श्याम सिनेमाघरों में 2021 में रिलीज होगी. ये एक बिग बजट मूवी है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार ने किया है.
3 महीने वर्चुअल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से मिलीं जसलीन, बताया कैसी रही मुलाकात?
वहीं भाग्यश्री की बात करें तो वे राधे श्याम के अलावा कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. इससे पहले भी भाग्यश्री कई तमिल और तेलुगू प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. भाग्यश्री ने बॉलीवुड में फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान संग बनी थी. भाग्यश्री कई इंडियन टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं.
aajtak.in