टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के सुसाइड मामले में टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया था. उनकी मौत की खबर से स्टार्स सकते में थे. अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम तक सभी ने कुशल पंजाबी के सुसाइड पर अपना दुख जाहिर किया था. अब कुशल पंजाबी के को-स्टार रह चुके बेहद फेम एक्टर कुशाल टंडन ने भी इस मामले पर अपना ओपिनियन शेयर किया है.
स्पॉटबॉय से बातचीत में कुशाल टंडन ने कई बातों पर चर्चा की. सुसाइड से दो दिन पहले पार्टी में कुशल पंजाबी के बिहेवियर पर कुशाल ने कहा, 'उस दिन भी कुशल नॉर्मल थे. वो ठीक थे. और जब मैंने उनके सुसाइड की खबर सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसके मम्मी-पापा, बहन, बेटा है. अपनी जिंदगी खत्म करना पूरी तरह से मूर्खता है. आपको अपनी जिंदगी का, अपने पैरेंट्स का, अपने भाई-बहन का और उन सभी चहेतों का ख्याल रखना चाहिए. आप सोच नहीं सकते हैं कि आपके चले जाने से उनका क्या.'
सुसाइड से पहले पत्नी और बेटे से मिलने शंघाई गए थे कुशल, क्या वहीं बिगड़ी बात?
डिप्रेशन एक फेज है
आगे कुशाल ने कहा, 'अगर ये डिप्रेशन की बात है, तो बता दूं कि हर आदमी कभी ना कभी इससे होकर गुजरता है. डिप्रेशन एक फेज है और लोगों को इस बारे में बात करनी चाहिए. अब हद हो चुकी है.' कुशाल टंडन ने कुशल के व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहा, 'क्योंकि मेरा नाम भी कुशाल है इसलिए कुशल की मम्मी मुझे देखकर इमोशनल हो गईं. मैं उसके परिवार के साथ घंटे भर बैठा.'
कुशल पंजाबी की मौत पर एकता कपूर ने जताया दुख, लिखा- हम हार गए
कुशाल टंडन के दोस्त नहीं थे कुशल पंजाबी
कुशाल टंडन ने कहा कि कुशल पंजाबी मेरे दोस्त तो नहीं पर बहुत अच्छे कलीग थे. कुशाल ने इस इंटरव्यू में लोगों को संदेश भी दियाा है. उन्होंने कहा, 'कभी भी सुसाइड जैसा कदम ना उठाएं. डिप्रेशन का इलाज है. इस बारे में बात करें. उसके बारे में सोचें जिसने आपको जन्म दिया है. एक-दूसरे के साथ अच्छा बर्ताव रखें.'
गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2019 को कुशल पंजाबी अपने फ्लैट के पंखे से लटकते हुए पाए गए थे. कुशल 37 साल के थे और कुछ खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के चलते परेशान होकर यह कदम उठाया था.
aajtak.in