'बाहुबली' में होगा प्रभास का डबल रोल, ऐसे की है तैयारी

'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में प्रभास डबल रोल में होंगे. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने आमिर खान और सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया है...

Advertisement
'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न'

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

फ़िल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं. हर कोई बस एक ही सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?'

फिल्म के ट्रेलर से भी दर्शकों के इस सवाल का जवाब हासिल नहीं हुआ. बाहुबली फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाने वाले साउथ सुपर स्टार प्रभास की लोकप्रियता अब देश-विदेश तक फैल गई है. अब उनके फैन्स उन्हें बाहुबली के रूप में ही जानते हैं. वैसे 'बाहुबली 2' में प्रभास को बॉडी बनाने में मदद की है उनके ट्रेनर लक्ष्मण ने जो खुद मि. वर्ल्ड रह चुके हैं.

Advertisement

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

आपको बता दें कि 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' फिल्म में प्रभास दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, एक तो शिवुडू, जो बाहुबली का बेटा है और दूसरा खुद बाहुबली के रुप में. शिवडू जिसका वजन 86 से 88 किलोग्राम है, वहीं दूसरी तरफ जब वो बाहुबली के भारी भरकम किरदार की भूमिका निभाएंगे तो उसमें उनका वजन 105 किलोग्राम हैं. जाहिर तौर पर इस फिल्म के लिए प्रभास को दो बार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा. इसमें उनका साथ दिया मि. वर्ल्ड रह चुके लक्ष्मण रेड्डी ने.

हॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को टक्कर देती है बाहुबली

मिस्टर वर्ल्ड 2010 जीतने वाले लक्ष्मण रेड्डी का कहना हैं कि "बाहुबली के रूप में, जहां प्रभास को ज्यादा मसल्स बनाने की जरूरत पड़ी, वहीं उनके बेटे के रोल शिवुडू के लिए, उन्हें दुबला दिखना पड़ता था. चार साल में इस तरह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन प्रभास के लिए काफी मुश्किल रहा है. प्रभास के बॉडी फैट के मुताबिक, उनके वजन को 100 किलोग्राम के आस पास रहना चाहिए था, लेकिन शिवुडू के लिए उनको वजन कम करने के साथ ही अपनी बॉडी को टोन्ड भी रखना पड़ता था.

Advertisement

 'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सबसे बड़े सवाल का जवाब!

ये रखा था प्लान
प्रभास के ट्रेनर लक्ष्मण के अनुसार - पूरे दिन की शूटिंग के बाद प्रभास को आधे घंटे का कार्डियो करना होता था. उन्होंने प्रभास के लिए एक सख्त डाइट का प्लान तैयार किया था, उन सभी चीजों को बंद कर दिया गया जिससे कार्बोहाइड्रेट मिलता था और शिवुडू की भूमिका के लिए प्रभास को प्रोटीन वाली डाइट दी गई. प्रभास के खाने में अंडे, चिकन, नट्स, बादाम, मछली और हरी सब्जियां शामिल थी. वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के किरदार के लिए, उनको खाने में पनीर और मटन के साथ भारी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट दिया जाता था.

प्रभास मिस्टर वर्ल्ड रह चुके लक्ष्मण रेड्डी की पूरी ट्रेनिंग का बखूबी पालन करते थे और अपनी एक्सरसाइज को भी पूरे ध्यान से किया करते थे. प्रभास ने अपनी फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के लिए बहुत मेहनत की हैं और उनकी यह मेहनत फिल्म में भी दिखाई दे रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement