एक्स‍िडेंट में घायल हुईं शबाना को 14 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, देखें तस्वीर

शबाना आजमी 18 जनवरी को हुए एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. लगभग दो हफ्ते तक अस्पताल में रहने के बाद शुक्रवार 31 जनवरी को वे घर वापस आ गई हैं.

Advertisement
शबाना आजमी शबाना आजमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना अस्पताल से डिसचार्ज होकर वापस घर आ गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में अपने फैन्स को जानकारी दी है. शबाना ने लिखा, "मेरे सेहत की बेहतरी के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया. अब मैं वापस आ गई हूं. शबाना ने अच्छी देखरेख के लिए दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

शबाना ने लिखा, "शुक्रिया टीना अंबानी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई इतनी अच्छी देखरेख के लिए. मैं आपकी अहसानमंद और शुक्रगुजार हूं." बता दें कि टीना अंबानी पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. शबाना के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर ढेरों बधाइयां दी हैं और अपने विचार व्यक्त किए हैं.

आजमी 18 जनवरी को हुए एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. लगभग दो हफ्ते से ज्यादा वक्त तक अस्पताल में रहने के बाद शुक्रवार 31 जनवरी को वे घर वापस आ गई हैं. साकिब सलीम ने शबाना के ट्वीट पर कमेंट बॉक्स में लिखा, "आपको बहुत सारा प्यार मैम." वहीं एक अन्य यूजर ने शबाना को इंडियन आर्मी का शुक्रिया नहीं करने के लिए घेरा. उसने लिखा, "आपको इंडियन आर्मी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रिया अदा करना चाहिए था जो वक्त पर वहां पहुंची और आपको अस्पताल लेकर गई."

ट्रक से भिड़ी शबाना आजमी की कार, देखें हादसे की तस्वीरें

Advertisement

शबाना की रिकवरी पर बोले जावेद अख्तर- ICU में हैं पर पहले से काफी बेहतर

यहां हुआ था हादसा

मालूम हो कि 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की कार एक ट्रक से भ‍िड़ गई थी. इस हादसे में शबाना गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं. जबकि जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में होने के कारण बच गए थे. हादसे के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MGM-MCH) में ले जाया गया और बाद में उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में ट्रांसफर कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement