शबाना की रिकवरी पर बोले जावेद अख्तर- ICU में हैं पर पहले से काफी बेहतर

शबाना के पति जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस की रिकवरी के बारे में अपडेट दिए हैं. बता दें कि जावेद खुद हादसे के दौरान वहां मौजूद थे मगर वे दूसरी कार में सवार थे.

Advertisement
जावेद अख्तर संग शबाना आजमी जावेद अख्तर संग शबाना आजमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

शनिवार को हुए कार हादसे में घायल हुईं शबाना आजमी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस को देखने के लिए फिल्म और राजनीति जगत के लोग पहुंच रहे हैं. सतीश कौशिक के बाद अब शबाना के पति जावेद अख्तर ने भी एक्ट्रेस की रिकवरी के बारे में अपडेट दिए हैं. बता दें कि जावेद खुद हादसे के दौरान वहां मौजूद थे मगर वे दूसरी कार में सवार थे.  

Advertisement

शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस शबाना आजमी जख्मी हो गई थीं. हादसे की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. एक्टर सतीश कौश‍िक भी शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) पहुंचे. शबाना को देखने के बाद सतीश ने बताया कि उन्हें अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

सतीश कौश‍िक ने कहा, 'शबाना अभी आईसीयू में हैं. मैं कल (रविवार) रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई. उन्हें आंख के आसपास चोट आई है. अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी. वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी.'शहबा

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि शबाना आजमी पहले से बेहतर हैं. कई सारे टेस्ट कराए गए जिनका परिणाम पॉजिटिव आया है और कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. वे अभी ICU में हैं मगर सारी रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं. कोई भी सीरियस इंजरी भी नहीं है.

Advertisement

शबाना की रिकवरी पर बोले सतीश कौशिक

इससे पहले सतीश कौशिक ने IANS से बातचीत के दौरान बताया था कि- शबानी जी की देखरेख काफी सख्ती से की जा रही है. मगर बीते दिन के मुकाबले उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है.  मैं उनकी जल्द रिकवरी की कामना करता हूं.

बता दें कि शबाना आजमी का हालचाल लेने राज ठाकरे, अनिल अंबानी और टीना अंबानी कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे. फिल्म जगत से फरहान अख्तर, तब्बू, अनिल कपूर और आलिया भट्ट भी कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement