वाजपेयी के निधन पर भावुक हुए टीवी स्टार्स, जानिए किसने क्या कहा

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5.05 बजे नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया. बॉलीवुड के तमाम सितारों और छोटे पर्दे की तमाम बड़ी हस्तियों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. आइए जानते हैं किस टीवी स्टार ने अटल जी के लिए क्या कहा.

Advertisement
कविता कौशिक, आसिफ शेख और करणवीर बोहरा कविता कौशिक, आसिफ शेख और करणवीर बोहरा

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पिछले लंबे वक्त से वह बीमारी से जूझ रहे थे और गुरुवार शाम 5.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अटल जी 11 जून से ही नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें यूरिनरी ट्रैक इनफेक्शन हुआ था. उनके निधन पर तमाम राजनेताओं और फिल्मी सितारों ने शोक व्यक्त किया. छोटे पर्दे के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर अटल जी के लिए भावुक संदेश लिखे.

Advertisement

टीवी शो नागिन के एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, "मैं भावुक हूं उस प्यार से जो ये देश अटल जी को करता था. सभी राजनीतिक तरंगों से परे. सिर्फ नेता के तौर पर नहीं, कवि के तौर पर, वक्ता के तौर पर और इतना ही नहीं एक बहुत प्यारे और अच्छे इंसान के तौर पर भी." टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत के एक्टर करण वी. ग्रोवर ने लिखा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी जय हिंद".

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने लिखा, "हम सभी के लिए दुखद घड़ी है. हमने एक ऐसा नेता खो दिया जिसे हम सभी बहुत प्यार करते थे. भारत रत्न और भारत मां का एक महान बेटा श्री अटल बिहारी वाजपेयी."

कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने भी ट्विटर पर अटल जी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "एक महान नेता, सच्चा सांसद, एक सज्जन और भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक. जिसे उसके विरोधी भी प्यार करते थे और सम्मान करते थे. रेस्ट इन पीस अटल जी."

Advertisement

टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने लिखा, "रेस्ट इन पीस अटल जी. सर आप हमारे लिए एक प्रेरणा रहे हैं. यह खालीपन कभी भरा नहीं जा सकेगा." टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपने अंदाज में याद किया और लिखा, "ये अच्छी बात नहीं है..". अटल जी अपने भाषणों के दौरान अक्सर यह लाइन बोला करते थे.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement